Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

कार एसेसरीज की दुकान में लगी भीषण आग.. देखते ही देखते 10 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम-नवापारा मुख्य मार्ग स्थित कार एसेसरीज की दुकान में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी तेज लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। दुकान के संचालक अमित साहू ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास वो अपनी दुकान बंद करके अपने कौंदकेरा स्थित घर के लिए निकला था, तभी एक दोस्त ने उसे फोन करके आग लगने की सूचना दी।

Sachin patel study point

इसके बाद वो रास्ते से तुरंत वापस दुकान लौटा। उसने आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की भी कोशिश की, लेकिन भीषण लपटों पर उसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

     इसे भी पढे:अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए 36 वाहन जप्त..


मौके पर पुलिस तो तुरंत पहुंच गई, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पौन घंटे लेट पहुंची, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। संचालक ने बताया कि दुकान में 10 लाख से ज्यादा का सामान रखा हुआ था।.

कार एसेसरीज की दुकान नवापारा नगर के मैडम चौक पर है। इस हादसे के बाद नगर पालिका प्रशासन नवापारा की भी लापरवाही सामने आई है। यहां की फायर बिग्रेड की गाड़ी मेंटेनेंस के अभाव में कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसकी वजह से पड़ोसी शहर राजिम से गाड़ी मंगवानी पड़ी, इसकी वजह से उसे यहां तक आने में लेट हुआ और इतना अधिक नुकसान हो गया। अगर समय रहते दमकलकर्मी पहुंच जाते, तो आग पर काबू पाया जा सकता था।इससे काफी सामान को जलने से बचाया जा सकता था।


jsr


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!