छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले साल्हेवारा में पिछले दिनों से हुई लगातार बारिश से निपटने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर पीड़ितों के राहत हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर लगातार दूसरे दिन पीड़ितों से मिलने साल्हेवारा पहुँचे। उन्होंने क्षति आँकलन कार्य का जायजा लिया और 2 दिवस में कार्य पूर्ण कर, एक सप्ताह के भीतर पीड़ितों को पूर्ण मुआवजा देने निर्देश दिए।
मकान, सामान और फसल का अच्छे से आँकलन कर पूर्ण मुआवजा हेतु रिपोर्ट बनाएं- कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की टीम को सख्त हिदायत दी है कि पीड़ितों के मकान, सामान और फसल का अच्छे से आँकलन कर पूर्ण मुआवजा हेतु रिपोर्ट बनाएं। आगे कहा कि किसी का भी पीड़ित का मुआवजा राशि एक रुपया कम नही होना चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सल्हेवारा में एक दिन पूर्व की घटना से पूरा जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर कार्य में लगी हुई है। कलेक्टर ने बाढ़ में प्रभावित लोगों से मिलने राहत शिविर गए।उनसे शिविर में उपलब्ध कराए गए भोजन और आवास व्यवस्था की जानकारी ली। शौचालय और भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में उपस्थित सगा बाई, सोहद्रा बाई और महेशिया से हाल-चाल और भोजन आवास की जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाज सेवियों ने भी अलग से जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
कलेक्टर ने निर्देश पर घर-घर जाकर 2 राजस्व निरीक्षक और 12 पटवारी कर रहे क्षति आँकलन
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में भारी बारिश से साल्हेवारा में हुए नुकसान के आर्थिक क्षति आँकलन की प्रगति का जायजा लेने शनिवार को दूसरे दिन भी स्थल पर पहुँचे। कलेक्टर के निर्देश पर प्रातःकाल से ही 2 राजस्व निरीक्षकों और 12 पटवारियों का दल प्रभावित बस्ती में घर-घर जाकर जाकर आर्थिक क्षति का आँकलन रिपोर्ट तैयार कर रहे है। इसमे पूर्ण और आंशिक क्षतिग्रस्त मकान, बाढ़ में बह गई सामग्री और खेतों में हुई फसल के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसी के आधार पर प्रशासन द्वारा पीड़ितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व दल को पूर्ण क्षति आँकलन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बाढ़ से हानि हुई है वहां सर्वे कर आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल प्रकरण बनाकर एक सप्ताह में सहायता राशि पहुंचाई जाए। बता दे की साल्हेवारा में 54 वर्ष पुराना बांध का बंधन फूटने से बाढ़ जैसे हालत थे।
बचाव व राहत कार्य मे जारी
बाढ़ पीड़ितों के बचाव व राहत कार्य मे प्रशासन तौर पर जारी है। इस दौरान अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल, सिंचाई विभाग के ई. ई. मनोज पराते, लोक निर्माण ई. ई. ललित तिर्की, प्रकाश तारम, डॉ. मक़सूद, संजय देवांगन, पटवारी राजेन्द्र वर्मा, कोटवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और मीडिया के लोग उपस्थित थे।
For the Flood Victims in Salhewara, the Collector gave Instructions to the Officials to Assess the Damage in two days and give Compensation Within a Week.