छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 17-18 फरवरी, 2024 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगी. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 17-18 फरवरी, 2024 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगी. जिसके लिए देश भर से हज़ारों नेताओं को बुलाया गया है.
यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य आमंत्रित किए गए हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
इस अधिवेशन का रजिस्ट्रेशन सुबह 11:00 बजे शुरू होगा. उद्घाटन सत्र दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 18 फरवरी, 2024 को दोपहर 2:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी.
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सांसद (राज्यसभा और लोकसभा), विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, कोर समिति अनुशासन समिति वित्त समिति- चुनाव समिति के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष व जिला भाजपा अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे इसी के मद्देनजर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व केसीजी जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं।