Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

गुरु घासीदास जी ने दिया संदेश..मनखे मनखे एक समान है..समाज मे कोई ऊँच-नीच नहीं : MLA यशोदा

गुरु घासीदास जी ने दिया संदेश..मनखे मनखे एक समान है..समाज मे कोई ऊँच-नीच नहीं : MLA यशोदा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया//  खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों जिसमे कुटेली कला, लझियाटोला,चुचरुंगपुर, लालपुर, मानपुर नाका का दौराकर गुरुघासीदास बाबा की जयंती समारोह में सम्मिलित हुए, उन्होंने गुरु घासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर कहा कि गुरु घासीदास बाबा की जन्म उस समय हुआ था जब समाज में छुआछूत, ऊँचनीच की भेदभाव की बोल बाला थी। बाबा ने समाज की इस कुरूतियों को दूर करने अपने हाथों में स्वेत ध्वज लिए घर से निकल गए और समाज को एक नए दिशा दिए कि मनखे मनखे एक समान है। समाज मे कोई ऊँचनीच नहीं है। gandai

उन्होंने समाजिक लोगो को सात्विक जीवन जीने की उपदेश दिए है। गॉवों में जो जैतखाम स्थापित है वह सत्य की जीत का प्रतीक है।बहुत सुंदर भाव से आरती सतनाम धर्म वाले लोग आरती गाते हैं। जो सत्य की मार्ग में चले वही आज सतनामी समाज है।आगे प्रदेश के भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान न्याय योजना, युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना बिजली बिल हाफ की जानकारी दी व योजना की लाभ उठाने प्रेरित किया। Guru Ghasidas jayanti , gandai

Sachin patel study point
        इसे भी पढ़ें: चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ गंडाई में 16 जनवरी से..

आगे भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बजट की 60 से 65 प्रतिशत राशि मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ,मजदूरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में खर्च कर रही है। मैं इस मंच के माध्यम से भूपेश सरकार को ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद देती हूँ। दो साल के कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक स्थिति से जूझना नहीं पड़ा यह छत्तीसगढ़ की सरकार की सफलता है।ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में पुनः भूपेश सरकार रही तो आप सभी लोगों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
         इसे भी पढ़ें: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, उपाध्यक्ष ललित महोबिया, ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल रमेश साहू , पीसीसी सदस्य मोतीलाल जंघेल, लाल टाकेश्वर शाह खुसरों, नीलांबर वर्मा व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी विधायक प्रतिनिधि हेमन्त वैष्णव, अशोक जंघेल, प्रमोद सिंह ठाकुर ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन सूरज नामदेव जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू दिलीप ओगरे, मन्नू चंदेल जीवन चेलक,अमित टंडन अशरफ सिद्धिकी,विक्की टंडन ताराचंद बंजारे बहुसंख्या में पंच सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे। Guru Ghasidas jayanti


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!