Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

अलर्ट मोड़ पर कोरोना नये वेरिएंट के लिए स्वास्थ्य महकमा

अलर्ट मोड़ पर कोरोना नये वेरिएंट के लिए स्वास्थ्य महकमा Health department on alert for new variants of Corona
खबर शेयर करें..

फिर से शुरू हुए कोविड जेड-एन-1 का खतरा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 ने , एक बार फिर शुरू कर दिया है। जिसे लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। बचाव व जांच को लेकर संसाधन पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने कहा जा रहा है। प्रदेश में पांव पसार रहे नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश जारी किए हैं।

इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन ने बताया केरल के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में 3 नए वेरिएंट की पहचान अभी तक हुई है, लेकिन जिला स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत हैं। नए साल और त्यौहार को देखते हुए कोविड संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मेडिकल अस्पताल और क्लीनिकल हेल्थ मरीजों की जांच की जा रही है।

विज्ञापन..

उन्होंने बताया कि नए वेरिएंट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोविड के समय जो संसाधन थे उन्हें तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में वायरल की समस्या है, ऐसे में सर्दी, खांसी वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजने के निर्देश हैं। जहां ज्यादा केस हैं वहां सर्विलेंस का काम करने कहा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डॉ बिसेन ने बताया कि जिन्हें सर्दी, खांसी की समस्या है उन्हें स्वयं ही आईसोलेट हो जाना चाहिए। जितना अधिक आराम मिलेगा व्यक्ति उतना जल्दी स्वस्थ्य होता है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग होना चाहिए।

अलर्ट मोड़ पर कोरोना नये वेरिएंट के लिए स्वास्थ्य महकमा Health department on alert for new variants of Corona

       अभी सिविल अस्पताल में किट उपलब्ध      

पर्याप्त मात्रा में मास्क, एंटीजन किट ,आरटीपीसीआर, ऑक्सीजन सिलेंडर, उपलब्ध

डॉ विवेक बिसेन ने बताया कि टेस्ट के लिए पर्याप्त किट जिसमें 7000 मॉस्क 4000 एंटीजन किट 500 आरटीपीसीआर किट एवं 60 से 70 ऑक्सीजन के सिलेंडर सिविल अस्पताल में उपलब्ध एवं आवश्यकता अनुरूप तैयार है।

 3 सीएससी केंद्रो में लक्षण वाले मरीजों का जांच जारी 

सिविल अस्पताल सहित जिले के सीएससी, पीएससी केंद्रों में लक्षण वाले लोगों का टेस्ट करने जारी है। वर्तमान में सर्दी वाले मरीजों का ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए थे जिसमें सभी रिपोर्टर नेगेटिव रही थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की माने तो यह सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार की तरह ही प्रभावित कर रहा हैं, जो किसी भी तरह से डरने वाली बात नहीं है।

Health department on alert for new variants of Corona




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें