Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

आधे अधूरे निर्माण पर हुआ ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना का लोकार्पण

खबर शेयर करें..

🔴 बदइंतजामी के बीच सम्पन्न हुआ पूरा कार्यक्रम

विज्ञापन..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। प्रदेश में महात्मा गांधी की जयंती के दिन से रीपा योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना की शुरूआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें लघु उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस योजना के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में ये पार्क शुरू किया जाना है जिसके तहत मोहला,मानपुर,अ.चौकी जिले के अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौडुटोला के आश्रित ग्राम पिनकापार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है। जिसका आज आधे अधूरे निर्माण हुये ग्रामीण औधोगिक पार्क का लोकार्पण जिले के अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सम्पन्न कर श्री गणेश कर दिया गया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

सवाल यह उठता है कि क्या तय समय पर निर्माण कार्य को पूरा नही किया जा सका जिस वजह से अधूरे निर्माण हुए भवनों के साथ ही प्रशासन के मातहतों को शासन के इस योजना का लोकार्पण करना पड़ गया जहा कुछ भवनों का निर्माण हो चुका है कुछ बाकी है और कुछ तो निर्माणाधीन है इतने हडबडी में किये जा रहे निर्माण कार्य क्या मजबूती की विश्वसनीयता पर खरा उतर पायेगा? यह देखने वाली बात होगी।

कार्यक्रम में दिखी बदइंतजामी

प्रशासनिक अमले के द्वारा आयोजित रीपा कार्यक्रम के दौरान भारी बदइंतजामी भी देखने को मिली जहा बैठक व्यवस्था से लेकर राज्यगीत को चलाने और थोड़े से आंधी से टेंट को चार से पांच लोगों के संभाले रखने तक तो ठीक था लेकिन हद तो तब हो गई जब मंच संचालक द्वारा बगैर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की सुरुआत किये बिना ही अतिथियों का फूलमाला से स्वागत कराना चालू कर दिए जिससे नाराज बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुँवर नेताम ने अव्यवस्थाओ को लेकर मंच संचालक व अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई।

फिर दिखी प्रशासनिक लापरवाही

शासन द्वारा जारी योजना के कार्यक्रम में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिली है जहाँ कुछ जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पत्रकारों की अनदेखी बार बार कीया जा रहा है जिससे लगता है नव गठित जिले के प्रशासनिक अधिकारी शासन की योजनाओं को आमजनता के बीच लाना नही चाहते क्योकि एक पत्रकार शासन की योजनाओं को आमजनता के बीच लाकर एक अहम कड़ी बनकर प्रचार प्रसार का माध्यम बनता है।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार,अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!