छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत पी.एम.एन.ए. अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में किया जायेगा। उक्त मेला दिनांक 20 मार्च 2023 को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होगी। समस्त शासकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी मेला में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट का लाभ ले सकते है।
शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था छुईखदान के प्राचार्य एल.के. साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेंटिस का अर्थ है प्रशिक्षु और अप्रेंटिसशिप का अर्थ है प्रशिक्षण। यह एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे प्रशिक्षु को नौकरी के सारे तौर-तरीके सिखाये जाते हैं। इसमें प्रशिक्षुओं को किसी संस्था, कंपनी आदि में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
अप्रेंटिसशिप मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेन्ट हेतु आमंत्रित किया गया है। समस्त शासकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते है। प्रशिक्षणार्थी को अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक अर्हता प्रमाण पत्र के साथ उक्त मेला में उपस्थित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है ।