Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

कृमिनाशक, फाइलेरिया की खुराक खिलाकर शुभारंभ किया राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का

Launched the National Filariasis Eradication Program by administering deworming and filariasis supplements.कृमिनाशक, फाइलेरिया की खुराक खिलाकर शुभारंभ किया राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का।
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के वार्ड क्रमांक 14 टिकरीपारा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया जैसे गंभीर संक्रामक रोग से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर तत्पर है इसके लिए वार्ड में निवास करने वाले महिला बच्चों पुरुषों को कृमिनाशक और फाइलेरिया की दवाई का वितरण किया गया। National Filariasis Eradication Program

फाइलेरिया से बचने के लिए शिविर में दवाई का वितरण करते पार्षद नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि फाइलेरिया एक दर्दनाक बीमारी है जो एक परजीवी रोग है इससे मरीज के अंग फुल कर काफी मोटे हो जाते हैं जिसे आम भाषा में हाथी पांव की बीमारी भी कहा जाता है, लंबे समय तक इसकी चपेट में आने से विकलांगता का खतरा भी बना रहता है, इसके अलावा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों गर्भवती माता और गंभीर बीमार रोगियों को इस दवाई का सेवन नही करने की भी बात कही। फाइलेरिया संक्रमण के बीमारी से होने वाले जटिलताओं के बारे में विस्तार से बताया। National Filariasis Eradication ProgramLaunched the National Filariasis Eradication Program by administering deworming and filariasis supplements.कृमिनाशक, फाइलेरिया की खुराक खिलाकर शुभारंभ किया राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का।

विज्ञापन..

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 10 फरवरी को किया गया,जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगा, जिसमे 10 से 15 फरवरी तक बूथ,और स्कुलो में,16 से 24 फरवरी तक घर घर जाकर एवं 25 से 28 फरवरी तक मापक दिवस मानकर कार्य संपादित किया जा रहा है। इस शिविर में पार्षद नारायण लाल चतुर्वेदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता टंडन, सहायिका रजिया ट्रोनड्रे, मितानिन निर्मला चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग से कुमारी मानकुवर पटेल, वार्डवासी में कुंती देवांगन योगेश्वरी देवांगन ,सतरूपा देवांगन, नर्सिंग निषाद, रेखा निषाद, चंदाबाई, कैलाश निषाद, रामलाल सूर्यवंशी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636

Launched the National Filariasis Eradication Program by administering deworming and filariasis supplements.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी