छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ विधानसभा लोधी बाहुल क्षेत्र है और चुनावी बिगुल बजने के पहले ही विधायक यशोदा वर्मा लोधी समाज को साधने जुट गई है। विधायक यशोदा वर्मा के प्रयासों से कुलीकसा में 10 लाख का सार्वजनिक भवन सहित भक्त माता कर्मा भव्य मूर्ति स्थापना व अन्य विकास कार्यो के लिए खैरागढ़ विधानसभा के 26 अलग-अलग गावों में 60.50 हजार की स्वीकृति दिलाई है।
यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र वर्ग विकास प्राधिकरण से विधायक यशोदा वर्मा के अनुशंसा एवं प्रयास से प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने विकास खंड ख़ैरागढ़ व छुईखदान के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
25 गांव में बनेगा भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा और होगा सौन्दरीयकरण सिर्फ एक में बनेगा सामुदायिक भवन
1 भक्त माता कर्मा मूर्ति स्थापना के लिए बिरनपुरकला छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
2 हनईबंन छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
3 देवपुरा छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
4 पेन्डरवानी छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
5 कुकुरमुड़ा छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
6 साल्हेकला छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
7 भूरभूसी छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
8 गोकना छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
9 उदयपुर छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
10 साखा छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
11 पेन्ड्रीकला खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
12 करमतरा खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
13 अवेली खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
14 खैरबना पं. डोकराभाठा खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
15 बफरा खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
16 मड़ोदा खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
17 सोनभठ्ठा खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
18 भरदाकला खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
19 मालूद खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
20 सर्राकोदी खैरागढ़ भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
21 रैयड़वा पं. जगमडवा छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
22 चुचुरूगपुर/ अचानकपुर छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
23 पैलीमेटा छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
24 कोहलाटोला छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
25 धारिया छुईखदान भक्त मॉ कर्मा चौक में चबुतरा व सौन्दरीयकरण कार्य 1.5 लाख
26 ग्राम कुलीकसा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये 10 लाख।