Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले नरेन्द्र सोनी..मंत्री चौबे से कही ये बात..

स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले नरेन्द्र सोनी..मंत्री चौबे से कही ये बात..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नवगठित जिले केसीजी मे व्याप्त स्कूली समस्याओं के समाधान के लिए रायपुर स्थित आवास में स्कूल शिक्षा मंत्री से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नरेंद्र सोनी मिले।

कई स्कूल जर्जर..स्कूल ही नहीं जाते कई शिक्षक

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत किया जाना है वही चिन्हांकित स्कूल जो जर्जर हालत में होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। वही उनके पालक परेशान हैं। परिणाम स्वरूप कई छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रही है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कुछ एक शिक्षक ऐसे हैं जो अपने पदस्थ स्कूलों में नहीं जाते हैं और वेतन भी समय पर प्राप्त कर रहे हैं। जबकि कई शिक्षक ऐसे है जो कि स्कूल डंप कर कई अन्य आय के स्रोतों पर काम करते है।

विज्ञापन..

75 हजार से ऊपर है स्टूडेंट..कई स्कूलों में शिक्षकों की है कमी

पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा नेता नरेंद्र सोनी ने कहा कि नवगठित जिला केसीजी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल 40, उच्च माध्यमिक विद्यालय 44, प्राथमिक विद्यालय विद्यालयों की संख्या लगभग 225 है । जिसमें 32233 प्राथमिक शाला के ,20795 छात्र मिडिल स्कूल के छात्र, 11989 हाई स्कूल के छात्र, 10816 हायर सेकेंडरी स्कूल सहित 75830 छात्र छात्राएं अध्यनरत है कई स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक की कमी बनी हुई है वहीं कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या मनमाने तौर पर है जिसके कारण छात्र- छात्राओं का अध्यापन कार्य बाधित हो रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विषयवार नहीं है शिक्षक..

छुईखदान और गंडई के विद्यालयों में लंबे समय से हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है हिंदी साहित्य संस्कृत राजनीतिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान के शिक्षकों की कमी है साथ ही वर्तमान में अच्छे अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी हो गई है श्री सोनी ने आगे कहा कि गंडई सहित वनांचल साल्हेवारा के स्कूलों में कई शिक्षक ऐसे हैं जो मॉनिटरिंग के अभाव में रोज देरी से स्कूल आते हैं या नियमित रूप से स्कूल भी नहीं जाते हैं।

नरेंद्र ने किया शिक्षा मंत्री से शीघ्र निराकरण का निवेदन

पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी द्वारा स्कूलों में व्याप्त सारी समस्याओं से स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को अवगत कराया गया और उन से निवेदन किया गया कि शीघ्र ही ऐसी समस्याओं से ग्रस्त स्कूलों को निजात दिलाई जाए। इसके साथ ही समय पर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक्शन ले और शासन द्वारा चिन्हांकित जर्जर स्कूलों स्कूलों को शीघ्र ही मरम्मत कराकर छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई गई और श्री सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे एक अच्छे एवं संवेदनशील अनुभवी शख्सियत है उनके द्वारा नवगठित जिले के चिन्हांकित समस्याग्रस्त स्कूलों से समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले नरेन्द्र सोनी..मंत्री चौबे से कही ये बात..



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी