Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

जंगल में कैंप लगाकर रुके थे नक्सली..हुआ मुठभेड़ तो भाग निकले..भरमार..पिस्टल व वॉकी-टॉकी जब्त

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // गढ़चिरौली के वेडमपल्ली जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली से मौके से भाग निकले। सर्चिंग में पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री, विस्फोटक व बंदूकें जब्त की है। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि वेडमपल्ली जंगल की ओर फोर्स सर्चिंग के लिए गई थी, जहां 20 से 25 की संख्या में नक्सली कैंप लगाकर रुके हुए थे। पुलिस जवानों को देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ेंघर के सामने रखे कार की हुई थी चोरी..कोटा राजस्थान से चोर और वाहन को पुलिस ने किया बरामद

जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली धीरे-धीरे भागने लगे। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से जवानों ने एक भरमार, पिस्टल, वॉकी-टॉकी, नक्सल साहित्य सहित दैनिक उपयोग का सामान जब्त किया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी पुलिस को लगी है। जिनकी पतासाजी आसपास के गांव में की जा रही है।

Sachin patel study point

फेसबुक पर अपडेट पाने लाइक करे..https://www.facebook.com/www.khabar24x7.in/

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!