छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के ठीक पहले वनांचल क्षेत्र के रामपुर निवासी छुईखदान अधिवक्ता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पटेल समाज के जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे को पार्टी ने बड़ी जवाबदारी देते हुए जिलाध्यक्ष बनाया गया है, आज शनिवार 19 अगस्त को शाम 6 बजे स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जोशीला स्वागत कर जमकर आतिशबाजी किया।
ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा की ठाकरे जी को संगठन ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके नेतृत्व में हम सभी आगामी चुनाव में संगठन मजबूती के साथ चुनाव की जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही है।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी ने कहा की ठाकरे बहुत ही सुलझे हुए नौजवान व्यक्ति है, आगामी चुनाव में इसके निर्देश का पालन करना बहुत आवश्यक है, और फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ठाकरे ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नवाज खान, मोतीलाल जंघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए जिसके वजह से उन्हें इतने बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
पार्षद भिगेश यादव ने कहा की भाजपा पार्टी कभी पटेल समाज के हित में कार्य नही किया है। कांग्रेस के भूपेश बघेल ने समाज को सम्मान करते हुए एक एकड़ जमीन और 50 लाख रूपये दिए है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सतीश सिंघानिया ने किया वही आभार रमेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम में रमेश साहू विनोद ताम्रकार, चेतन देवांगन, रामकुमार पटेल, सुरेंद्र जायसवाल, कामदेव जंघेल, पार्षद भिगेश यादव, सूरज नामदेव, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, दिलीप ओगरे, साकेत दुबे, मोहसिन खान, हेमलता ठाकुर, रूखमणी देवांगन, सतीश सिंघानिया, भूषणमणि झा, उषा महेश रात्रे, नवीन चौबे, पुनेंद्र साहू, अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, मंजू नेताम, लता देवांगन, आशीष देवांगन, कमलेश यादव, बालकिशन यादव, आत्मा वर्मा, निरंजन धनकर, चुम्मन वैसनव, कमलेश धुर्वे, इसराइल खान, दिनेश राजन, रामानुज रजक, कुमार पटेल, टीका धुर्वे, बैंगलाल वर्मा, जती पटेल, दशरथ साहू सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।