छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर पंचायत के कर्मचारियों को लगभग तीन माह से वेतन नही मिल पाने से नाराज कर्मचारियों को हड़ताल पर बैठना पड रहा है। बता दे की न.प. के समस्त नियमित कर्मचारियों को माह अक्टूबर एवं नवम्बर का वेतन भुगतान हेतु अधिकारी से निवेदन किया गया था लेकिन वेतन भुगतान के संबंध में कोई उचित निर्णय एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। Nagar Panchayat , salary
वेतन भुगतान के संबंध में सकारात्मक चर्चा नहीं हो पाने से छुब्ध होकर समस्त नियमित कर्मचारियों ने 19 दिसम्बर से अनिष्चित कालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानने जब मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दिलीप यदु से सम्पर्क करने पर कॉल नही उठाया गया वही जब इस बारे नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार से कर्मचारियों को वेतन नही मिलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कर्मचारियों द्वारा वसूली न कर पाना जिस वजह से पेमेंट नही मिलना बताया गया वही हड़ताल पर जाने की सवाल पर जानकारी नही होना बताया गया। Nagar Panchayat, salary
इसे भी पढ़ें : नये तरीके से ठगी: ऑफिस है न ही कोई ठिकाना..सोशल मीडिया से युवा बेरोजगारों को फंसाया..प्रोडक्ट खरीदकर इंवेस्टमेंट के लिए ललचाया.. |
परिवार में भूखे मरने की आ गई है नौबत
कर्मचारियों ने बताया कि तीन माह लगभग होने को आया वेतन नही मिला जिसके कारण परिवार में विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है एवं भूखे मरने की नौबत आ गई है। निकाय के अधिकांश कर्मचारियों द्वारा छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया गया है पर समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण अधिक ब्याज देना पड़ रहा है।.
पैसो के अभाव में इलाज नही कर्मचारी की हुई मौत?
नगर पंचायत में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक समहलिया राम की कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृत कर्मचारी के इलाज के लिए और शव को वापस लाने परिवार के पास पैसे नही थे जैसे तैसे विभागीय सहकर्मियों के द्वारा पैसे एकत्रित कर परिवार को दिया गया और तब जाकर अस्पताल में पैसे जमाकर शव वापस लाकर अंतिम संस्कार किया जा सका यह एक कर्मचारी बात है लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की बाकी कर्मचारियों के परिवार की स्थिति क्या हो सकती है। salary