छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// ग्राम जंगलपुर के हनुमान भक्तो एवं युवा समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाला गया, जो ग्राम जंगलपुर से ओतेबन्द, पंडरिया, संडी, खैरानवापारा, अतरियारोड, नर्मदा, चकनार, गंडई, ठंढार, रैमड़वा, खोंघा, गर्रा, मानिकचौरी से जंगलपुर में शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर सभी ग्रामो के हनुमान मंदिर पहुचकर भक्तो द्वारा श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया गया, वही माँ नर्मदा मंदिर एवं गंडई के राममंदिर, गंगई मंदिर,देउर मंदिर,एवं शनि मंदिर, हनुमान मंदिर पहुचकर श्रीफल चढ़ाकर क्षेत्र की सुखसमृद्धि की कामना किया गया।
लगभग 100 बाइक द्वारा शोभायात्रा निकला
आज सुबह से ही ग्राम जंगलपुर में प्रातः प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया तत्पश्चात लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है , तत्पश्चात पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण कर शाम 05 बजे ग्राम जंगलपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यह आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से ऐमन जंघेल, श्रवण जंघेल, पवन जंघेल,उमेश जंघेल, अनिल जंघेल,, तरुण जंघेल, सौरभ जंघेल, मनोहर यादव, उमेंद जंघेल, हीरू निषाद, अमीलाल जंघेल, धीरलाल जंघेल, कुम्भलाल विश्वकर्मा, सहदेव जंघेल, थानसिंह जंघेल, गौतम जंघेल,तेजेश्वर जंघेल, विक्रम यादव, एवं समस्त ग्राम के लोग एवं समिति के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।