छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला मुख्यालय खैरागढ़ में लंबे अरसे से की जा रही 50 बिस्तर अस्पताल अब निर्णायक स्थिति में पहुच चुका है। विधायक यशोदा वर्मा और कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रस्तावित स्थल सिविल अस्पताल के नीचे वार्ड का निरीक्षण किया। इसके पहले जीवन दीप समिति की बैठक मे भी कई अहम प्रस्ताव शामिल किये गए।
नीचे वार्ड मे बनेगा 50 बिस्तर अस्पताल
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिये शीघ्र 50 बेड अस्पताल भवन का निर्माण होगा। इस दौरान सिविल अस्पताल में स्थल अवलोकन के लिए आये कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है अभिमत लेकर शीघ्र कार्य आरम्भ करें। इसके पश्चात बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जीवन दीप समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ 50 बेड अस्पताल भवन का निर्माण हेतु स्थल का अवलोकन किया गया।
जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
खैरागढ़ सिविल अस्पताल में जीवनदीप समिति की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में चर्चा हुई कि सर्वप्रथम 50 बेड हास्पिटल का निर्माण सिविल अस्पताल परिसर में पुराना नीचे वार्ड को तोडकर तथा विभाग एंव अन्य संस्था से अभिमत लेने के पशचात् कार्य प्रांरभ किया जाना है। विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था मरीजों के लिए बेड सीट/तकिया/गद्दा पानी की टंकी का प्रस्ताव 10 हजार लीटर पानी टंकी, पाईप लाईन सहित राज्य से राशि कि मांग विधायक द्वारा प्रस्ताव भेजा जाना है। साथ ही प्रिटिग, वाहन व्यवस्था पीएलपी महत्वपूर्ण अस्पताल कि साफ-सफाईकर्मी को स्वच्छता हेतु हिदायत देने की बात कही गई है। दरवाजा खिडकी आदि को रिपेरिंग कराना, रंगरोगन कराना है।
CM फंड की राशि 5 लाख से बनेगा स्टोररूम.. बैठक मे लिए ये निर्णय
बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि सिविल अस्पताल हेतु कम्युटर लेने, 08 नग हैलोजन पुरे परिसर में लगाना है। नल नियमित चले इस पर भी हिदायत दिया गया। नल रिपेरिग हेतु आपरेटर मानदेय पर रखने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। दवाई क्रय हेतु राशि स्वीकृत कि गई समस्त सफाईकर्मी हेतु ड्रेस क्रय किया जाना है। मुख्यमंत्री फंड 5 लाख से स्टोर बनाना है। स्थान चयन करके/एम्बुलेंस का किराया 1100 रूपये राजनांदगांव, दुर्ग 1800 रूपये तथा रायपुर 2200 रूपये की दर पर किया गया है। साथ ही धनंवतरी मेडिकल स्टोर हेतु स्थान चयन करके अस्पताल परिसर में बनाया जायेगा।
जनप्रतिनिधि, समिति सदस्य और अधिकारी हुए शामिल
जीवनदीप समिति की बैठक और स्थल अवलोकन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, समाज सेवी नीलांबर वर्मा, नासीर मेमन, गुलाब चोपड़ा, केशव सिंह, समीर कुरैशी एवं अन्य जनप्रतिनिधगण और प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर सत्यार्थी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास, डी एम ओ बृजेश ताम्रकार, डॉ. विवके बिसेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।