छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई // एक दर्दनाक हादसे में 33 वर्षीय युवक शशांक दास ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इस भयानक वारदात के दौरान मौजूद उसके दोस्तों ने बताया कि हादसे के दौरान मृतक युवक ट्रेन की टक्कर से वो हवा में करीब 100 फीट उछलकर दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने बताया कि शशांक हमेशा कान में इयर फोन लगाकर रखता था।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के कसारिडीह निवासी शशांक अपने दोस्त प्रियंक तिग्गा और भोजराज बघेल के साथ भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास पहुंचे। इसके बाद गाड़ी खड़ी कर रेलवे ट्रैक के उस पार चाय पीने बैठे थे। मृतक के दोस्त प्रियंक ने मीडिया को बताया कि शशांक हमेशा अपने कान में इयर फोन लगाए रखता था। हादसे के दौरान दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच वे रेलवे ट्रैक पार कर फिर से अंडर ब्रिज की तरफ नीचे उतर रहे थे।
प्रियंक और भोजराज रेलवे ट्रैक पार कर चुके थे पीछे शशांक आ रहा था। तभी उन्होंने देखा कि एक ट्रेन काफी स्पीड में आ रही है। उन लोगों ने शशांक को काफी आवाज लगाई लेकिन वो नहीं सुना और ट्रेन के किनारे का हिस्सा उसके पीछे से टकराया। इससे वो गेंद की तरह हवा में उछला और दूर जा गिरा। उसे काफी गहरी चोटें आई। दोस्तों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मासूम बच्ची के सिर से छीन गया पिता का साया..
शशांक के बड़े भाई ने बताया कि उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। उसको एक साल की बच्ची है। दुर्घटना में उसकी मौत होने से मासूम बच्ची अनाथ हो गई। शशांक के जाने से घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल था। उसके शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। यहां देर शाम पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया।
मंझले भाई की भी हुई थी दर्दनाक मौत..
शशांक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वो ठेका पर काम करता था। उसके बड़े भाई ने बताया कि एक साल पहले ही उनके मझले भाई की पाटन रोड में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। शशांक भी दुर्घटना का शिकार हो गया। तीन भाइयों में अब सबसे बड़े भाई के कंधे में घर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई है।