छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// सकल जैन संघ गंडई के तत्वाधान में वार्ड क्रमाक 15 धमधा दुर्ग रोड मुख्य चौक स्थित स्वाध्याय भवन में जैनों का महापर्व पर्युषण पर्व पर महाराष्ट्र नागपुर से पहुंचे स्वाध्याय सेवा देने शकुंतला शिवानी एवं दर्शना जी चौरडीया जो स्वाध्याय भवन में स्थानीय जैन समाज की महिलाओ पुरुषो के द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे प्रार्थना 8:30 बजे से 10:00 बजे अंतगढ़दासा सूत्रवाचन एवं प्रवचन इस प्रकार दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक महिलाओं की धार्मिक क्लास संध्या 6:30 बजे से 8:00 बजे तक प्रतिक्रमण किया गया।
रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे 1 घंटे के लिए धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों एवं बड़ो सभी के लिए रोजाना आयोजित किया गया था, यह पर्व गत 14 अगस्त से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चला, कल 22 अगस्त को सम्मान कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। जिसमें बाहर से शिक्षा देने आए परम स्वाध्यायी द्वारा कहा गया मेरे अहंकार से मैने किसी को नीचा दिखाया हो मेरे क्रोध से यदि किसी को दुःख पहुचाया हो, मेरे झूठ से किसी को कोई परेशानी हुई हो। मेरे ना करने से किसी की सेवा में,दान में, बाधा आयी हो। मेरे किसी भी कार्य से मैंने किसी को निराश किया हो। मेरे शब्दों से किसी के हृदय को ठेस पहुचाई हो जाने अनजाने में यदि मैं आपके कष्ट का कारण बना हु। तो मैं मस्तक झुकाकर,हाथ जोड़कर, सहृदय पर्युषण महापर्व में संवत्सरी प्रतिक्रमण करके हाथ जोड़ कर आप सभी से क्षमा मांगते है।
इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ। पर्युषण कार्यक्रम में सकल जैन समाज गंडई के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन,उत्तम चंद जैन,उमेश जैन,सुनील जैन,कमलेश जैन,मनीष जैन,मंगल चंद जैन,गौरव गोलछा, अनिल जैन,सौरभ गोलछा,संतु जैन, वही महिलाओ में पुष्पा सुराना, लक्ष्मी चौरडिया, तरुना चौरडिया, सिल्की गोलछा, पूजा चौरडिया, सरला चौरडिया, दीक्षा गोलछा, अदिति चौरडिया, पूजा सांखला, सहित समाज के बच्चे भी उपस्थित रहे।