छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ// शहर के शिवमंदिर मार्ग स्थित पटेल सामाजिक भवन में समाज की ईष्टदेवी शाकंभरी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर भर के पटेल कोसरिया मरार समाज के पदाधिकारियों सदस्यों की अगुवाई में पटेल समाज भवन में आयोजित शाकंभरी जयंती पर पूजन हवन के बाद शांकभरी की शोभायात्रा निकाली गई।
पूजन हवन के बाद महाप्रसादी का वितरण करते शोभायात्रा शिवमंदिर मार्ग से शुरू होकर बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक, गोलबाजार, बख्शीमार्ग, ईतवारी बाजार, तुरकारीपारा, पुराना स्टैंड होते वापस पटेल समाज भवन पहुंची। शाम की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शहर भ्रमण के दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत और ईष्टदेवी शाकंभरी माता की पूजा की गई।
शोभायात्रा के दौरान महाप्रसादी का वितरण भी लगातार किया जाता रहा। कार्यक्रम में समाज प्रमुख कन्हैया पटेल, सुदामा पटेल, अशोक पटेल, सुरेश पटेल, गणेश पटेल, गिरवर पटेल, इनकुमार पटेल, रामप्रसाद पटेल, रामजी पटेल, महेश पटेल, मनीष पटेल, पूरन पटेल, लाला पटेल, संजय पटेल, घनश्याम पटेल सहित पटेल महिला समाज की महिलाए, युवा विंग के युवक-युवतियां और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने लिया संकल्प
गंडई पंडरिया. छत्तीसगढ कोसरिया मरार समाज गंडई राज द्वारा ग्राम चकनार में शाकंभरी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने एकता का परिचय देते हुए शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
मरार समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गंडई राज के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिराहीडीह, चकनार, ठंढार, कालेगोंदी, बिरनपुरकला के सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम चकनार स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण से समाज के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव भ्रमण करते हुए नर्मदा के मां शाकंभरी मंदिर तक पहुंची।
मंदिर में मां की पूजा-अर्चना ग्राम पंचायत चकनार के पूर्व सरपंच सरोजनी पटेल व बिसंभर पटेल द्वारा विधि-विधान से की गई। मुख्य आयोजन इसी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष लोमश कुमार पटेल ने कहा कि समाज को संगठित कर शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर नित समाज के विकास के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम को छिराहीडीह के दिनेश पटेल ने भी संबोधित किया। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम कासमापन हुआ। इस अवसर पर सचिव सुरेश पटेल, कोषाध्यक्ष पवन पटेल, उपाध्यक्ष मोती पटेल, सहसचिव बिसंभर पटेल, सहकोषाध्यक्ष सतीश, गोपाल पटेल, संरक्षक गुनीराम, पुनीत, तुलाराम, बलवंत पटेल बालु पटेल, पंचगण रिखी, सोहागी, रूपसिंग, नारद, रामदुलार, सुकदेव व हरिश्चंद्र पटेल सहित सामाजिक महिलाएं उपस्थित थे।