Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

क्रिकेट के समापन एवं मंडई के कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि..विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत..हौसला भी बढ़ाया

क्रिकेट के समापन एवं मंडई के कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि..विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत..हौसला भी बढ़ाया
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर की नजदीकी ग्राम कालेगोंदी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चल रहे क्रिकेट मैच का आज 21 जनवरी शनिवार को समापन हुवा आयोजक टीम ने बताया की फाईनल मैच बिरखा(कटंगी) और जोरातराई के बीच खेला गया।

इस मैच में ग्राम बिरखा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये फाईनल के हकदार हुए जिनको आयोजक टीम के द्वारा 15 हजार एवं शील्ड प्रदान किया गया साथ ही उपविजेता टीम ग्राम जोरातराई को 10 हजार रुपया एवं शील्ड प्रदान किया गया।

वही तीसरे और चौथे विजेता टीम को 5 हजार धोधा और चौथा पुरुष्कार बोरतरा को 2 हजार प्रदान किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल एवं अध्यक्षता व विधायक प्रतिनिधि मन्नू चन्देल, विशिष्ट अतिथि लालेंद्र सिंह, दिलीप नेताम सरपंच युवा नेता श्यामसुंदर जंघेल, मौसम चंद जैन, प्रमोद जंघेल, महावीर वर्मा एवं ग्रामीणों के हाथों से दिया गया।क्रिकेट के समापन एवं मंडई के कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि..विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत..हौसला भी बढ़ाया

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

फाईनल मैच के ही दिन ग्राम कालेगोंदी में मेला मड़ई का भी आयोजन किया गया था। जिसका ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!