छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर की नजदीकी ग्राम कालेगोंदी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चल रहे क्रिकेट मैच का आज 21 जनवरी शनिवार को समापन हुवा आयोजक टीम ने बताया की फाईनल मैच बिरखा(कटंगी) और जोरातराई के बीच खेला गया।
इस मैच में ग्राम बिरखा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये फाईनल के हकदार हुए जिनको आयोजक टीम के द्वारा 15 हजार एवं शील्ड प्रदान किया गया साथ ही उपविजेता टीम ग्राम जोरातराई को 10 हजार रुपया एवं शील्ड प्रदान किया गया।
वही तीसरे और चौथे विजेता टीम को 5 हजार धोधा और चौथा पुरुष्कार बोरतरा को 2 हजार प्रदान किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल एवं अध्यक्षता व विधायक प्रतिनिधि मन्नू चन्देल, विशिष्ट अतिथि लालेंद्र सिंह, दिलीप नेताम सरपंच युवा नेता श्यामसुंदर जंघेल, मौसम चंद जैन, प्रमोद जंघेल, महावीर वर्मा एवं ग्रामीणों के हाथों से दिया गया।
फाईनल मैच के ही दिन ग्राम कालेगोंदी में मेला मड़ई का भी आयोजन किया गया था। जिसका ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया।