महाराष्ट्र में बंधक 32 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाया
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम विचारपुर के 32 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा महाराष्ट्र में बंधक बना लिया गया था। जिसकी शिकायत प्रशासन तक पहुंची थी, इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 32 मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। गुरुवार को सभी मजदूर अपने गांव लौट गए।
पुलिस ने बताया कि मजदूरों को महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने के काम की जानकारी दी। ठेकेदार सभी मजदूरों को अपने साथ धाराशिव जिले के गुलहल्ली गांव ले गया। जहां मिर्ची तोड़ने की बजाय उन्हें गन्ना कटाई के काम में लगा दिया।
किया विरोध तो रोक ली मजदूरी भी
मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उनकी मजदूरी भी रोक ली। वहीं किसी को भी वापस नहीं आने दिया। इसके बाद मजदूरों ने अपने गांव के माध्यम से पुलिस व प्रशासन से मदद की अपील की। जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाया। एमएमसी के कलेक्टर व एसपी ने मजदूरों से मुलाकात भी की।
Police rescued 32 hostage labourers in Maharashtra