Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

महाराष्ट्र में बंधक 32 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाया

महाराष्ट्र में बंधक 32 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाया
खबर शेयर करें..

महाराष्ट्र में बंधक 32 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाया

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम विचारपुर के 32 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा महाराष्ट्र में बंधक बना लिया गया था। जिसकी शिकायत प्रशासन तक पहुंची थी, इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 32 मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। गुरुवार को सभी मजदूर अपने गांव लौट गए।

Sachin patel study point

पुलिस ने बताया कि मजदूरों को महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने के काम की जानकारी दी। ठेकेदार सभी मजदूरों को अपने साथ धाराशिव जिले के गुलहल्ली गांव ले गया। जहां मिर्ची तोड़ने की बजाय उन्हें गन्ना कटाई के काम में लगा दिया।महाराष्ट्र में बंधक 32 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाया

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

किया विरोध तो रोक ली मजदूरी भी 

मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उनकी मजदूरी भी रोक ली। वहीं किसी को भी वापस नहीं आने दिया। इसके बाद मजदूरों ने अपने गांव के माध्यम से पुलिस व प्रशासन से मदद की अपील की। जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाया। एमएमसी के कलेक्टर व एसपी ने मजदूरों से मुलाकात भी की।

Police rescued 32 hostage labourers in Maharashtra




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!