छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // संघर्षशील प्रेरक- पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के निर्देशन में नवीन जिला खैरागढ़- छुई खदान- गंडई के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
जिसमें अध्यक्ष उमेश सिन्हा, उपाध्यक्ष गोविंद साहू व पार्वती कुर्रे सचिव कुलेश्वर वर्मा सह सचिव संतोषी सेन कोषाध्यक्ष टीकम कोसरे मीडिया प्रभारी गोलूदास , धर्मेंद्र कुमार साहू व सोहन दास साहू जिला प्रवक्ता रेवाराम वर्मा व रामदास पटेल विधिक सलाहकार केसर बंजारे संरक्षक विजय बहादुर सिंह, बाबूलाल वर्मा बने।.
वहीं कामदेव वर्मा सहायक सचिव आनंदराम साहू व अशोक कुमार साहू महामंत्री नरोत्तम वर्मा व अवधेश वर्मा उप कोषाध्यक्ष कुलेश्वर वर्मा, मानिक वर्मा, मानिक सिन्हा व राकेश वर्मा सक्रिय सदस्य तेज सिंह वर्मा, पार्वती वैष्णव, सुमेर जागड़े, राजेंद्र कोसरे, सेवक निषाद, व रामचंद्र वर्मा निर्वाचित हुए ।