छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। छतीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के आह्वान पर दुकान संचालक और विक्रेता अपनी छः सूत्रीय मांग को लेकर 1 अगस्त से सभी राशन दुकानों में ताला लटका दिया है जिससे राशनकार्डधारियों में राशन नही मिल पा रहा है।
संघ अपने सौपे गए ज्ञापन में लिखा है कि छतीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक व विक्रेताओ को अनेक प्रकार की कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते 1 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रदेश के सभी राशन दुकानों को बंद रखा गया है।
ये है मांगें..
संचालकों ने शासन से अपनी मांग पत्र में लिखा है कि कमीशन में वृद्धि कर मानदेय व्यवस्था लागू करे छ.ग. के समस्त राशन विक्रेताओं को अन्य राज्यों की तरह कमीशन में वृद्धि कर उक्त राशि को मानदेय के रूप में प्रदेश के राशन विक्रेताओं को दिया जाये। सहयोगी तौलक को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान हेतु पहल कि जाये। भवन विहिन दुकानों को भवन किराया शासन से प्रदाय किया जाये। जिससे विक्रेताओं कीआर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
दूसरी मांग खाद्यान्न कटौती के संबंध मे खाद्य विभाग के गलत फार्मूले से दुकानों में खाद्यान्न भंडारण होने से कार्ड धारी राशन से वंचित हो रहे हैं। माह के आबंटन से दो माह पूर्व के बचत कि कटौती कर माह में भंडारण का फार्मूला लागु किया गया है जो त्रुटिपूर्ण है। जबकि ये गलती खाद्य विभाग के उस अधिकारी कि है जिस पर उचित मुल्य दुाकनों के आबंटन जारी करने कि जवाबदारी है। खाद्य विभाग गलत फार्मूले से भंडारण कर उचित मुल्य दुकान के विक्रेताओं को आम जनमानस के सामने दोषी बना रही है।
तीसरा वेबसाइट लागू करे ई-पॉस मशीन में वेबसाइट या एप उपलब्ध है जिसके माध्यम से दुकानों में पूर्व बचत प्राप्त मात्रा वितरण मात्रा एवं शेष बचत खाद्यान्न कि मात्रा दैनिक रिपोर्ट में प्रदर्शित किया जाता है। शेष हितग्राहियों की फिल्टरयुक्त सूची वेवसाईट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए।चौथी मांग खाद्यान्न में तीन प्रतिशत सुखद भंडारण कि जाए।नागरिक अपूर्ति निगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है। जिसमें 3 प्रतिशत अतिरक्त सुखद रूप में प्रति क्विटल के हिसाब से भंडारण किया जाए। जिससे सार्टेज की कमी को पूरा किया जा सके।
पाँचवा कमीशन की राशि भारत सरकार द्वारा एनएफएसए मद में माह अप्रैल 2022 से 70 रूपये से बढ़ा कर 90 रूपये प्रति क्विंटल कि गई है। 20 रूपये अन्तर की राशि सहित सभी मदो कि राशि को राज्य सरकार द्वारा अविलंब भुगतान करवायी जाए छठवा आखरी मांग में लिखा है कि कमीशन कि राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदाय की जाए दुकान संचालक विक्रेताओं के बैंक खाते में कमीशन की राशि को संचनालय रायपुर से सीधा प्रदाय की जाए। खाद्य नागरिक अपूर्ति निगम या अनुसंस्था विभाग के माध्यम से देने पर 4 से 6 माह का समय लग जाता है। जिसकी जानकारी भी संबंधित विभाग देने में असमर्थता जताते हैं और आज तक प्रदेश में पूरा राशि नहीं मिल पाया है ।
यह भी पढ़ें: PDS राशन दुकान संचालक हड़ताल पर..राशन के लिए भटक रहे लोग
आज 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल
प्रदेश भर के 75 लाख से अधिक राशन कार्डधारी होंगे प्रभावित
छतीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिला अध्यक्ष दुर्गेश कटेंगा ने बताया कि छः सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अगस्त से 5 अगस्त तक छतीसगढ़ राज्य के 13,500 संचालक विक्रेता के द्वारा राशन दुकानों में पूर्ण तालाबंदी किया गया है वही शासन प्रशासन द्वारा मांगो को जल्द पूरा नही किया गया तो 6 अगस्त से सभी राशन दुकान संचालक व विक्रेता जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिससे पूरे प्रदेश भर के 75 लाख से अधिक राशन कार्डधारी प्राभवित होंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Ration shop operator and seller on indefinite strike from today.. Lock hanging in ration shops across the district