जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अध्यक्ष-सदस्य पदों के लिए इस दिन होगी आरक्षण की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव हेतु आरक्षण प्रक्रिया के लिए आम सूचना जारी कर दी है।
![](https://khabar24x7.in/wp-content/uploads/2023/07/ambika-jvelars-gif-ok.gif)
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 2024 के लिए जारी आम सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993, छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में रविवार 29 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष- सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण की प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाएगी।
Reservation process for the posts of Chairman-Member of Zila Panchayat and Janpad Panchayat will be done on this day
![](https://khabar24x7.in/wp-content/uploads/2024/12/whatsapp-channel-1.gif)