Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

Sahara India refund status: इनके होंगे पैसे वापसी..जल्द ही इन दस्तावेजों के साथ करें सम्पर्क

खबर शेयर करें..

Sahara India refund status 2023: अम्बागढ़ चौकी// सहारा ग्रुप मे पैसे जमा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अंबागढ़ तहसील कार्यालय ने क्षेत्र के सहारा में जमा पैसे के वापसी को लेकर लाभार्थियों की सूची जारी कर आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बांड कॉपी व बैंक डिटेल के साथ अम्बागढ़ चौकी पटवारी से संपर्क करने कहा है।

विज्ञापन..

बता दे कि सहारा कम्पनी स्कीम में निवेश करने वालों को अभी तक उनका रिफंड नहीं मिल पाया है। लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं। सहारा इंडिया में बड़ी संख्या में लोगों के पैसे फंसे हुए हैं। सहारा का कहना है कि वो निवेशकों के रुपये देना चाहती है लेकिन सेबी ने पैसे अपने पास रख लिए हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सहारा कम्पनी चिटफंड पैसा वापसी के लिए जारी सूची 

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!