छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर में स्थित स्व. पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में पदस्थ अतिथि व्याख्याता शारदा वर्मा (अर्थशास्त्र) को हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से पीएचड़ी कि उपाधि प्रदान किया गया है।
श्रीमती वर्मा को “छ.ग. राज्य की सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली का आर्थिक विश्लेषण” दुर्ग जिला के विषय संदर्भ में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान किया गया है. उन्होने अपना शोधकार्य डॉ. आर. एन. सिंह प्राचार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में पूरा किया है।
श्रीमती वर्मा मुलत: भाठा कोकड़ी जिला दुर्ग की रहने वाली है. जिन्होंने विगत 7 वर्षो से गंडई महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही है. वे महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय पढ़ाती है. इस उपलब्धि पर गंडई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन. एस. वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अनिता पौषार्य, जी. कौशिक, पी. के. अमीला, बी.आर. वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।