Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

गंडई महाविद्यालय में पदस्थ व्याख्याता शारदा वर्मा को पी एच डी की उपाधि

गंडई महाविद्यालय में पदस्थ व्याख्याता शारदा वर्मा को पी एच डी की उपाधि
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर में स्थित स्व. पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में पदस्थ अतिथि व्याख्याता शारदा वर्मा (अर्थशास्त्र) को हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से पीएचड़ी कि उपाधि प्रदान किया गया है।

श्रीमती वर्मा को “छ.ग. राज्य की सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली का आर्थिक विश्लेषण” दुर्ग जिला के विषय संदर्भ में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान किया गया है. उन्होने अपना शोधकार्य डॉ. आर. एन. सिंह प्राचार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में पूरा किया है।गंडई महाविद्यालय में पदस्थ व्याख्याता शारदा वर्मा को पी एच डी की उपाधि

विज्ञापन..

श्रीमती वर्मा मुलत: भाठा कोकड़ी जिला दुर्ग की रहने वाली है. जिन्होंने विगत 7 वर्षो से गंडई महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही है. वे महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय पढ़ाती है. इस उपलब्धि पर गंडई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन. एस. वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अनिता पौषार्य, जी. कौशिक, पी. के. अमीला, बी.आर. वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स