छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के पंडरिया वार्ड क्रमाक 05 में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । कथा 16 मई मंगलवार को कलश यात्रा एवं वेदी पूजन के साथ आरंभ हुई जिसका आगामी 24 मई बुधवार को गीता एवं तुलसी वर्षा, हवन, यज्ञ की पूर्णाहुति से सम्पन्न होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है ।. श्राद्ध एवं शांति भोज 25 मई गुरुवार दोपहर 1 बजे निज निवास वार्ड 5 में होगा ।
भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का वाचन पंडित नरेंद्र प्रसाद तिवारी रणवीरपुर एवं परायण कर्ता पंडित शुभम तिवारी रणवीरपुर, जिला कबीरधाम से है । कथा का आयोजन ताम्रकार परिवार द्वारा किया जा रहा है । भागवत कथा के सातवें दिन सोमवार 22 मई को श्रीकृष्ण अन्य विवाह, राजसू यज्ञ, सुदामा चरित्र आदि की कथा कही गयी ।

यह भी पढ़ें; जमीन के अंदर रखे नोटों से भरा बोरी को बरामद..दो दिनों से डटे रहे महाराष्ट्र पुलिस
व्यास पीठ से पंडित नरेंद्र तिवारी ने कहा की भगवान कृष्ण ने जरासन्ध से द्वंद्व युद्ध की लड़ाई के लिए कहा । तब जरासन्ध ने भीम को द्वंद्व युद्ध के लिए चुना। अखाड़े में जरासन्ध व भीम का द्वंद्व युद्ध आरंभ हुआ । दोनों के पास दस हजार हाथी का बल था। .26 दिन तक युद्ध चला तब भीम कृष्ण के पास जरासन्ध के मरने का उपाय पूछा । तब कृष्ण ने भीम को उपाय बताया । तब 27 वे दिन जरासन्ध का वध हुआ ।
भगवान कृष्ण ने जरासन्ध के कैद में 20 हजार 8 सौ राजाओ को मुक्त किया । भगवान कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर से राजसूय यज्ञ के लिए कहा । भागवत कथा श्रवण के लिए आज सांसद संतोष पांडे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर व आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर भागवत महापुराण का आनंद ले रहे है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
