Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

डिजिटल छवि को गढ़ने का काम करता है सोशल मीडिया : इंफ्लुएंसर

डिजिटल छवि को गढ़ने का काम करता है सोशल मीडिया : इंफ्लुएंसर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला खैरागढ़ में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मीट आयोजित की गई इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने का सबसे प्रभावी प्लेटफार्म सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना है। सोशल मीडिया और इंटरनेट का हर क्षेत्र में रूझान बढ़ा है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वो लोग होते है, जो अपनी रणनीति बनाकर कई तरह के कंटेट पब्लिश करते है। इस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फॉलोवर्स बढ़ते रहते हैं।

जिलाध्यक्ष घम्मन साहू द्वारा कहा गया कि बदलतें स्वरूप में मीडिया का स्वरूप बदला है। प्रिंट मीडिया के बाद करीब 20 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया अब सोशल और डिजिटल मीडिया, जो की तेजी से आगे बढ़ रही है। आज इस सभी वर्ग के लोग सोशल मीडिया से जुड़े है।

Sachin patel study point

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुख्य वक्ता हेमन्त पाणिग्रही ने कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने देश व समाज में एक बड़ा बदलाव किया है। सोशल मीडिया अनेक तरिकों से समाज को प्रभावित करता है जैसे सामाजिक, नैतिक, पर्यावरण और राजनीतिक विचारों या मुद्दों के आसपास दृश्यता उत्पन्न कराता है, शैक्षिक सामाग्री का तेजी से और कुशलता से प्रचार करना कंपनियों को नए विपणन अवसर प्रदान कराता है।

डिजिटल छवि को गढ़ने का काम करता है सोशल मीडिया : इंफ्लुएंसर

महा जनसंपर्क अभियान के लोक सभा सह प्रभारी खम्मन ताम्रकार कहा कि सोशल मीडिया अपने आप में एक महत्वपूर्ण एवं विशाल प्लेटाफॅार्म है जिसने शिक्षा, नई तकनीकी एवं मार्केंटिग, राजनीति जैसे सभी क्षेत्र को प्रभावित किया है। आज पूरे विश्व में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डिजिटल छवि को गढ़ने का काम कर रहा है। जो अत्यंत ही लाभदायक है।

 

लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया एवं जिला मंत्री शशांक ताम्रकार द्वारा इन 9 वर्षो में किन किन क्षेत्र में 2014 से पहले और अब इन 9 वर्षों में क्या उपलब्धि रही उसपर रूपरेखा समस्त जनों को प्रस्तुत किया , जिसमे कृषि क्षेत्र में बढ़ते MSP की बाते हो या 11.2 करोड़ परिवार को देश भर में आवास हो या 9.2लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ हो या 2014 में 3% से आज 93% तक के मोबाइल निर्माण के उपलब्धि की बात सहित अन्य सभी विभाग के विकास के बारे में विस्तार से बगाया ।

 इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अनिल अग्रवाल, टीलेश्वर साहू , जिला संयोजक सोशल मीडिया विनय चोपड़ा, आईटी सेल अवध वर्मा , सह संयोजक राकेश यादव, ट्विटर टोली प्रमुख जयप्रकाश साहू, खैरागढ़ शहर मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन एवं जिला एवं मंडल सोशल मीडिया की टीम एवं इनफ्लुएंसर महिला मोर्चा से नीलिमा गोस्वामी, प्रीति यादव, हेमिन लाउत्रे, वंदना टांडेकर, मोनिका रजक भी मौजूद रहे।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!