छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई के पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन एक्यूएसई(AQSE) , रेड रिबन (Read reboun) एवम एनएसएस (NSS) के तत्वाधान में कराया गया जिसमें कॉलेज के लगभग 50 से 70 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया था।
समाचार लिखे जाने तक लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कर लिया था रक्तदान शिविर का आयोजन भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव के टीम के सहयोग से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जघेल ने कालेज पहुंचकर रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये रक्तदान को महादान का नाम दिया गया है क्योंकि आप जो ब्लड दान करते हैं, उससे कई लोगों की जिंदगी बच जाती है. हर साल लाखों लोगों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होती है. कुछ को सर्जरी के दौरान रक्त चढ़ाने की सख्त आवश्यकता पड़ जाती है. कई बार दुर्घटना होने के बाद भी एमरजेंसी में ब्लड चढ़ाना होता है।
सभी छात्र छात्राओं को अच्छे से मन लगाके पढ़ाई करने के साथ साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही। शिविर में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से रिंकू सिंह पैथोलॉजिस्ट ब्लड बैंक, दुर्गा निर्मलकर स्टाफ नर्स, कौशल साहू एम एलटी ,जोगेश टेकाम एमएलटी, रूपेश साहू, नीरा नेताम पैरामेडिकल की टीम ने अपनी सेवाएं दिए।
यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक रंग: सुआ, करमा, ददरिया,होली सहित देशभक्ति के साथ हुआ वार्षिक उत्सव |
उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए गंडई कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा, क्रीडा अधिकारी अनिता पौशार्य सहित कालेज स्टाफ टीएल वर्मा, गवास्कर कौशिक, प्रदीप कुमार अमीला, भागवत राम वर्मा, डीपी सिन्हा, शेष नारायण, आकाश देवांगन, चंद्रेश साहू, गोलू साहू,मिर्जा मुस्ताक बेग, पीयूष वर्मा, आशीष साहू, ठाल सिंह लोधी, शिल्पी देवांगन, सारदा वर्मा, विनीता जंघेल, अविनाश रजक का विशेष सहयोग रहा।इस दौरान कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे थे।