Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

सड़क पर स्टंट पड़ेगा भारी: मॉडिफाई साइलेंसर तेज आवाज वाले बाइक चालक पर किये कार्यवाही

सड़क पर स्टंट पड़ेगा भारी: मॉडिफाई साइलेंसर तेज आवाज वाले बाइक चालक पर किये कार्यवाही
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस ने कानफाड़ू और फटाखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर वाले बाइक चालक के विरूद्ध साइलेंसर फटे आवाज पर चालानी कार्यवाही किया है।

दरअसल खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए सभी थानों को अलर्ट जारी कर लगातर प्वाइंट लगाकर नियम विरूद्ध वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही निर्देश दिए है।

Sachin patel study point

इसी कड़ी में शहर में कानफाड़ू और फटाखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर वाले मोटर साइकिल चालक विजय कुमार पिता रामकुमार जांगड़े उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कलेवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा180 क (4) के तहत 5000 रुपए वसूल कर चालानी कार्यवाही किया गया, साथ ही फटी आवाज वाला साइलेंसर निकलवाकर और ओरिजिनल कंपनी का साइलेंसर लगवाया गया।सड़क पर स्टंट पड़ेगा भारी: मॉडिफाई साइलेंसर तेज आवाज वाले बाइक चालक पर किये कार्यवाही

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सड़कों पर स्टंटबाजी पड़ सकती है भारी, खैरागढ़ SP ने लोगो से फोटो या नंबर नोट कर भेजनें की किया अपील, जारी किया नंबर

 

जिले कहीं भी फटे साइलेंसर या स्टंट बाजी करते वाहनों का नंबर नोट कर कंट्रोल रूम खैरागढ़ में सूचित करने पुलिस अधीक्षक की अपील किया है। इसके लिए नंबर जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आम जनता से ऐसे वाहन जिसका हॉर्न तेज आवाज या कानफाड़ू और फटाखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर हो जिससे परेशानी होती हो या स्टंट करने वाले वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर या फोटो खींच कर कंट्रोल रूम खैरागढ़ मोबाइल नंबर 9479247401 में सूचित करने अपील करते सूचित करने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया





खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!