Breaking
Sun. May 4th, 2025

2 साल पहले बाढ़ में बहे पुल का अब तक निर्माण नहीं..आवाजाही के लिये ग्रामीण हो रहे परेशान

2 साल पहले बाढ़ में बहे पुल का अब तक निर्माण नहीं, आवाजाही के लिये ग्रामीण हो रहे परेशान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दो साल पहले वनांचल क्षेत्र में आयी बाढ़ से ग्राम कुर्रूभाठ व चिचका को जोडऩे वाले पुल के बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उक्त समस्या से निजात पाने कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण की मांग की है.

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण युकां उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, चुरावन राजपूत, माखन लाल, उदलराम, रामकुमार, प्रकाश डाखरे, प्रमोद, संतराम, शत्रुहन, राजेश, नन्दू, राजकुमार, महेश्वर, गोविंद, तुलसी, प्रहलाद, चैनसिंग, प्रकाश, सुमेरू, शैलबाई, रमला, नीतू सहित अन्य ने बताया कि ग्राम कुर्रूभाठ का एक मोहल्ला मुस्का नदी के किनारे बसा हुआ है जहां लगभग 40 परिवार निवास करते हैं.

study point kgh

इन परिवारों का गांव तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता पुल है जिसे पार कर ग्रामीण आवागमन करते हैं. 2021 में आयी भीषण बाढ़ में यह पुल बह गया जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. बीते दो साल से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, छोटे बच्चों तथा मवेशियों को नदी पार कराने के लिये ग्रामीणों को बेहतर परेशानी होती है, इस लिहाज से इस नदी में जल्द पुल निर्माण की आवश्यकता है.2 साल पहले बाढ़ में बहे पुल का अब तक निर्माण नहीं, आवाजाही के लिये ग्रामीण हो रहे परेशान

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आगामी एक-दो माह में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में नदी में पानी भरे होने के बाद इस मोहल् ले का गांव से संपर्क टूट जायेगा और ये मोहल् लेवासी कई तरह की परेशानियों से जूझने मजबूर होंगे. बच् चें स्कूल नहीं जा पायेंगे, मवेशी चारागाह नहीं पहुंच पायेंगे और लोग अपना दैनिक कार्य नहीं कर पायेंगे. इन समस्याओं से निजात पाने ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द पुल निर्माण की मांग की है. 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना