छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद// जुंगेरा स्थित रानीतराई के मैदान में शिव महापुराण कथा होगी। सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 28 अगस्त से एक सितंबर तक शिव महापुराण की व्याख्या करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। Pandit Pradeep Mishra
मैदान में समतलीकरण स्थल को किया चिन्हांकित
रानीतराई आयोजन स्थल का अवलोकन कर मैदान में समतलीकरण स्थल को चिन्हांकित किया गया। पार्किंग स्थल व भोजनालय स्थल बंजारीधाम व रानीतराई स्कूल मैदान की साफ -सफाई कराने की तैयारी पर विचार किया गया। मैदान में वाटर प्रूफ तीन बड़े डोम लगाए जाएंगे। बारिश का मौसमहोने के कारण आयोजन स्थल पर पानी का जमाव न हो, इसका जायजा लिया गया। बैठक में भगवती साहू मोहित साहू, अन्नपूर्णा रवि श्रीवास्तव, जयकरण परिहार, माधव साहू, नरेंद्र परमार, जितेंद्र सोनी, तुलसी डोंगरे, कादम्बिनी यादव, संदीप दुबे, छोटेलाल चंद्राकर, अजय यादव, दीपक चंद्राकर, संजीव सोनी, देवेंद्र साहू, अजित साहू, कमला वर्मा, कृष्ण प्रसाद तिवारी, माधव साहू शामिल रहे। Pandit Pradeep Mishra
इसे भी पढ़ें: ट्रेनी नर्स हत्याकांड: तीन युवक से चल रहा था अफेयर..धोखा देने पर तीनों ने मिलकर बुलाया गार्डन में फिर किया हत्या
कथा की तैयारी के लिए हुई दूसरी बैठक
नया बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में बैठक हुई। लोगों ने संकल्प लिया कि तन, मन, धन से कथा के लिए तत्पर हैं। धार्मिक आयोजन को नि:स्वार्थ भावना से करने की हामी भरी। विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मंच व्यवस्था, शोभायात्रा, पेयजल, रात्रिकालीन व्यवस्था, पूजा, जनता को बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग से लेकर प्रचार-प्रसार और भोजन भंडारा सहित सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। कथा को लेकर बालोद शहर के साथ ही जिले के सभी वर्ग के लोग उत्साहित हैं।
शोभायात्रा में एक हजार से अधिक महिलाएं होंगी शामिल
मां शीतला मंदिर समिति व बालोदवासियों के नेतृत्व में पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा रानीतराई जुंगेरा मैदान में होगी। 500 महिलाएं और पुरुषों की टीम व्यवस्था संभालने अपनी सहमति भी प्रदान कर चुकी है। महिलाएं और पुरुषों के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र बनाया जाएगा। बैठक में शोभायात्रा में एक हजार से अधिक महिलाओं की कलश शोभायात्रा की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है। महिलाएं पीली साड़ी और पुरुष पीले कुर्ता में नजर आएंगे। Pandit Pradeep Mishra