Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

गांव की श्मशान की जमीन पर कब्जा का मामला गरमाया,ग्रामीणों ने NH 30 किया चक्का जाम

गांव की श्मशान की जमीन पर कब्जा का मामला गरमाया,ग्रामीणों ने NH 30 किया चक्का जाम
खबर शेयर करें..

गांव की श्मशान की जमीन पर कब्जा का मामला गरमाया,ग्रामीणों ने NH 30 किया चक्का जाम

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर // जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम माड़पाल में गांव की श्मशान की जमीन पर कब्जा का मामला गरमाया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 30 चक्का जाम कर दिया। दरअसल  ग्राम माड़पाल में पिछले कई सालों से गांव के कब्रिस्तान में ग्रामीण अपने परिवार सदस्यों की अंत्येष्टि करते चले आ रहे है,मगर कुछ दिनों पूर्व से ही निजी व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन में अपना मालिकाना हक जताते हुए कब्रिस्तान की जमीन में सीमांकन कर पुलिस बल के साथ जमीन खाली करवाने पहुंचा जिसके बाद से ही माड़पालके ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला। 

Sachin patel study point

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आज मंगलवार को जगदलपुर–उड़ीसा NH 30 पर धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार रूपेश मरकाम ने ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय लेते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशाशन द्वारा दिए आश्वाशन के तहत आंदोलन बंद किया और कहा है कि एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं करने पर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा ।गांव की श्मशान की जमीन पर कब्जा का मामला गरमाया,ग्रामीणों ने NH 30 किया चक्का जाम

सरपंच का कहना मेरे संज्ञान में लाए बिना जमीन खाली करने पहुंचे थे कब्जाधारी

माड़पाल सरपंच मंदना नाग ने मीडिया को बताया कि गांव की कब्रिस्तान की जमीन गांव की है जो कि पूर्व लंबे समय से गांव के उपयोग में लाई जाती है, इससे पहले भी इस जमीन को लेकर कई विवादास्पद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। इस बाद कब्जा धरी ने प्रशाशन के मंजूरी के बाद पुलिस बल की उपस्थिति में जमीन पर सीमांकन कर खाली करने की कार्यवाही की है जिसका मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा विभाग से मिलीभगत कर कार्यवाही को अंजाम दिया है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी .. 

इस विषय पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।  ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की सोमवार की शाम के समय जब ग्रामीण अपने घरों में रहते है तब बिना सूचना के उक्त व्यक्ति द्वारा गांव के कब्रिस्तान में कब्जा जमाने हेतु मशीनों का उपयोग कर अधिग्रहण किया जा रहा था, सूचना होते ही सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हल्ला बोला और प्रशाशन को हिदायत दी कि इस प्रकरण पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर सभी ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

The issue of occupation of the village cremation ground heated up, villagers blocked NH 30 .source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!