छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के कार्यकारिणी समिति की बैठक विगत 23 अगस्त 2024 को संभागायुक्त और कुलपति श्री सत्य नारायण राठौर की अध्यक्षता में विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में विश्विद्यालय प्रशासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गये।
कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक एवं संगतकारों की नियुक्ति को अनुमोदित किया गया। समिति ने विश्विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के सातवें कि एरियर्स राशि के भुगतान को अनुमोदित किया। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास हेतु पहुँच मार्ग, छात्रावास में बड़े कक्षों का पार्टीशन एवं विभिन्न भवनों में शेड निर्माण को सैद्धांतिक सहमति दी गई।
समिति की बैठक में सदस्यगण के रूप में अधिष्ठातागण प्रोफेसर डॉ मृदुला शुक्ल, प्रोफेसर नीता गहरवार, प्रोफेसर राजन यादव, प्रोफेसर नमन दत्त व डॉ योगेन्द्र चौबे, डॉ दिलीप षड़ंगी, लोक कलाकार, डॉ अभ्रादिता बैनर्जी, प्राचार्य, नाट्यवेदा कॉलेज ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स, तिरुवनंतपुरम और कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे।