Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

खैरागढ़ जिले में टॉप: गवर्नमेंट स्कूल रहा आगे..12th से धनिका और 10th में चुम्मन ने मारी बाजी

खैरागढ़ जिले में टॉप : गवर्नमेंट स्कूल रहा आगे..12th से धनिका और 10th में चुम्मन ने मारी बाजी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ माधमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का नतीजा घोषित किया है। जिसमे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में भी प्राइवेट स्कूलो को पछाड़ते हुए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है।  (Chhattisgarh Board of Secondary Education) (CG Board 10th 12th Result)खैरागढ़ जिले में टॉप : गवर्नमेंट स्कूल रहा आगे..12th से धनिका और 10th में चुम्मन ने मारी बाजी Top in Khairagarh district: Government school remained ahead. Dhanika won from 12th and Chumman won from 10th.

सरकारी स्कूल का रहा परचम 

जिले में 12वीं में गवर्मेँट हाई स्कूल ठेलकाडीह की महरूम कला निवासी धनिका निषाद पिता होरी लाल निषाद ने 94.20% लाया है। इसी तरह 10वीं में शेरगढ़ निवासी चुम्मन लाल साहू पिता नारद राम साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल जालबांधा स्कूल से 97% अंक लाकर टॉप में आया है।

Sachin patel study point
खैरागढ़ जिले में टॉप : गवर्नमेंट स्कूल रहा आगे..12th से धनिका और 10th में चुम्मन ने मारी बाजी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के टापर..

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 वीं के टॉप 5 में से 3 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। यह 5 साल के भीतर राज्य में शुरू किए गए उत्कृष्ठ विद्यालय हैं। ऐसे में इसे आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा सरकार को प्रयास कर इनकी संख्या और सुविधाएं दोनों बढ़ानी चाहिए। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

(Chhattisgarh Board of Secondary Education) (CG Board 10th 12th Result) Top in Khairagarh District: Government School remained ahead. Dhanika won from 12th and Chumman won from 10th.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!