छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ग्राम पंचायत सिंगारपुर की रोजगार सहायिका की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोजगार सहायिका के विरूद्ध कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में शिकायत करते ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आश्रित ग्राम गोपालपुर खुर्द में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों यथा समुदाय के लिये मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, सिंगारपुर समुदाय में स्ट्रोम वाटर ड्रेन स्ट्रीम जीर्णोद्धार कार्य, नाला समुदाय स्ट्रोम वाटर ड्रेन स्ट्रीम जीर्णोद्धार कार्य बीते 8 मई से 24 मई तक कराया गया जिसमें रोजगार सहायिका श्रीमती पेमिन निषाद द्वारा मनमानी की गई है.
मनरेगा के कार्य में लापरवाही बरतने का लगा आरोप
रोजगार सहायिका के द्वारा सरपंच व पंचगणों को जानकारी दिये बिना ही अपने परिचित के व्यक्तियों को मेट नियुक्त किया गया है वहीं 35 से 40 लोगों को रोजी में रखा गया है. मजदूरों के द्वारा इसका विरोध किये जाने पर उनके साथ व्यक्तिगत भेदभाव किया जाता है. रोजगार सहायिका व उसके द्वारा नियुक्त मेट के द्वारा मेट माप पंजी भी नहीं भरा जाता वहीं कार्य की जानकारी भी पंच–सरपंच व ग्रामीणों को नहीं दी जाती. उक्त भ्रष्टाचार का विरोध करने पर रोजगार सहायिका पेमिन के द्वारा हाजिरी में अनुपस्थिति डालने तथा काम बंद कराने धमकी दी जाती है जिसे मजदूर चुप बैठ जाते हैं. सहायिका की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि विरोध करने वाले मजदूरों का पैसा काटा गया है वहीं अपने परिचित का पैसा पूरा डाला गया है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग
भ्रष्टाचार को अंजाम देने मस्टर रोल को बिना भरे ही मजदूरों का हस्ताक्षर करा लिया जाता है और बाद में मस्टर रोल में छेड़छाड़ किया जाता है जिससे मजदूरों को सही जानकारी नहीं मिल पाती. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि सुधार कार्य में भी रोजगार सहायिका के द्वारा मनमानी की गई है. जिस किसान की भूमि का सुधार होता है उसी को जानकारी नहीं दी जाती कि उसकी भूमि में कितने मजदूर काम किये हैं और भूमि सुधार की राशि खत्म हो गया कहकर काम रूकवा देते हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि रोजगार सहायिका की मनमानी का जांच कराकर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये.
मौके पर में पंच लोकेश यादव, नरसिंग पटेल, संतोष ढीमर, दीपक देशलहरा, मनोज, लल्लन सिंह कुर्रे, खिलेश्वर, तरूण, अरूण, राजेश पटेल, दुदासन पटेल, तीजू, महेश, अनिश, दुर्गा, पूजा, हेमिन, रमतीला, मीरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
