छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले द्वारा 34वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत 20 जनवरी शनिवार को गंडई थाना क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक जगहो पर सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने वालो को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया।
ताकि बिना हेलमेंट के मोटर सायकल चलाने वाले अन्य लोग भी हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलावे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही ग्राम अतरिया के शासकीय हाईस्कुल में भी उपस्थित बच्चो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को यातायात जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस और स्कुल के स्टाफ उपस्थित रहे।