Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

अभिव्यक्ति एप से महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा..पुलिस चला रही मुहिम

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। इस ऐप के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी। इसके लिए जिले मे पुलिस मुहीम चला रही।

महिला प्रधान आरक्षक सविता वर्मा द्वारा शासकीय उच्च.मा. शाला देवरी, जालबंधा, बाजार अतरिया, सिंघारघाट, कंचरी में बालिकाओ को छत्तीसगढ शासन की हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति जागरूकता के माध्यम से महिला सुरक्षा के संबंध उनके कानूनी अधिकार, पास्को, एक्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग, गुड टच बैड टच की जानकारी, साइबर क्राइम के संबंध में जानका एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी बताकर एप डाउनलोड कराई गई।

Sachin patel study point

लगातार महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। महिला अपराध की रोकथाम को लेकर खैरागढ़ पुलिस कि टीम “हमर बेटी हमर मान”द्वारा स्कूल, कॉलेज, संस्था, शासकीय कार्यालयों में जागरूकता अभियान चला रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!