क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर में 21 जुलाई को सुबह 11:00 बजे एक कार से दिनदहाड़े ₹11 लाख की चोरी के मामले में उस समय सनसनी फैल गई दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस प्रशासन पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया लेकिन कोतवाली थाना एवं साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश के नैल्लूर से पूरे चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की ।
राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर नाका के पास एक निजी होटल में खाना खाने के लिए रुके राघवेंद्र शुक्ला जोकि एक निजी कंपनी व्हाइट लेबल एटीएम हिताची पेमेंट सर्विस कंपनी में पैसा डालने काम करते हैं 21 जुलाई को सुबह 11:00 बजे एटीएम में पैसा डालने के लिए 11 लाख ₹40 हजार अपने खाते से निकालकर बैग में रखकर कार के माध्यम से शहर के संबंधित एटीएम में जा रहे थे इसी दौरान राजनांदगांव शहर के राजदूत बार के पास खाना खाने के लिए रुके खाने के बाद उन्होंने देखा कि कार की पहले दरवाजे का कांच टूटा हुआ है पैसों से भरा बैग गायब दिखा है जिसमें 1140000 नहीं था।
देखे खबर..
पैसे गायब होने की जानकारी होते ही प्रार्थी राघवेंद्र शुक्ला ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराएं इस पूरे मामले में सबसे बड़ी दिलचस्प कहानी यह है कि इस पूरी घटना को अंजाम देने वाला गिरोह आंध्र प्रदेश के नैल्लूर संगठित एक गिरोह इस मामले में सक्रिय था। राजनांदगांव शहर में लगे जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज ने एक आरोपी जीवा रतीनम के रूप में आरोपी की पहचान मुखबिर की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी जीवा रतीनम को ₹140000 के साथ गिरफ्तार किया गया।

तीन आरोपी अभी भी है फरार..
राजनांदगांव पुलिस और साइबर सेल टीम ने बड़ी सफलता हासिल की वही तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं लेकिन गिरफ्तार आरोपी ने सभी आरोपियों की पहचान का दावा पुलिस कर रहा है जो कि जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। फिलहाल आरोपी जीवा से पुलिस को रिमांड मिलने से राजनांदगांव पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने का बड़ा दावा कर रही है ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


