छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी । चिल्हाटी थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम मोहगांव में लंबे समय से मुर्गा बाजार लगाकर मुर्गा लड़ाने का खेल खिलाया जा रहा है। जिसमे मुर्गा के हार जीत के साथ ही लाखो रुपये का दांव लगाकर जुआ का खेल खेला व खेलाया जा रहा है बताया गया कि जिस जगह पर यह खेल खेला जाता है वह थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है बावजूद इसके धड़ल्ले से बिना किसी ख़ौफ़ के लंबे समय से इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है ।

अंतरराज्यीय खिलाड़ियों का लगता है जमावड़ा
सूत्र बताते है कि मोहगांव में लगने वाले मुर्ग़ा बाजार में भारी तादाद में अंतरजिला व अंतरराज्यीय खिलाड़ियों का जमघट लगा होता है बाहर से आये खिलाड़ियों के द्वारा मुर्गा के हारने और जितने पर लाखो के जुआ का दांव लगाया जाता है।

पहले भी की जा चुकी है शिकायत
मोहला,मानपुर,अ. चौकी जिले के गांव गांव में अवैध रूप से चल रहे मुर्गा बाजार में पैसे का दांव लगाकर हार जीत के खेल को प्रतिबंध लगाने शिवसेना के द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत भी की गईं है।
आदिवासियो के मुर्गा लड़ाई खेलने की जानकारी थी लेकिन वह रुपये का दांव लगाया जा रहा है इसकी जानकारी नही थी आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है अगर ऐसा हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी ।
खोमन भंडारी थाना प्रभारी चिल्हाटी

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
