Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

चाकू की नोक पर नगदी सहित 50 हजार के जेवरात की लूट

incident_jpg looted at knife point
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ग्राम नवागांव मुतेड़ा में गुरूवार 2 फरवरी की रात एक ग्रामीण के घर घुसकर अज्ञात लुटेरों के द्वारा चाकू की नोक पर 50 हजार रूपये लूटने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन..

जानकारी अनुसार नवागांव मुतेड़ा निवासी नंदलाल पिता बिसौहा राम वर्मा उम्र 45 साल ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 फरवरी की रात्रि करीबन 8 बजे वह अपनी पत्नि के साथ खाना खा रहा था तभी एक महिला घर के बाहर खिडक़ी से तीन किलो शक्कर मांगी तब उसने खिडक़ी से देखा तो एक सफेद कार बाहर खड़ी थी और महिला से पता पूछने पर डेरा वाली बताया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

महिला को शक्कर देने के लिये जब उसने दरवाजा खोला उसी दौरान तीन व्यक्ति दरवाजा धकेलकर अंदर घुसे और एक व्यक्ति उसकी पत्नी के पास जाकर धारदारी चाकू को गले पर टीका दिया और गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व पैसा निकालकर देने की बात कही.incident_jpg looted at knife point

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
        इसे भी पढ़ेंएक ही रात में चोरों ने दी 3 ज्वेलरी दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम..एक ही गैग की आशंका..जांच में जुटी पुलिस

एक आदमी कमरे में खोजबीन कर रहा था और एक आदमी उसकी पत्नी के पास खड़ा था तभी नंदलाल तल घर का दरवाजा बंद कर किरायेदार मोनू रजक को घटना के बारे में बताकर 112 को देने कहा फिर कुछ समय बाद बाहर निकला तो वे सभी लोग भाग चुके थे. नंदलाल ने अपनी पत्नी टीकारानी से पूछा तो उसने बताया कि उसके गले में धारदार हथियार टिकाकर जान से मारने की धमकी देकर गले में पहने सोने के 7 पत्ती मंगलसूत्र, पैर में पहने पायल को छीन लिये और दुकान के गल्ले में रखे पैसों को भी निकाल लिये और तीनों व्यक्ति महिला के साथ कार में खैरागढ़ की ओर भाग निकले. दुकान में जाकर गल्ले को देखा तो करीब 5 हजार रूपये नहीं थे. आरोपियों ने नंदलाल के घर से नगदी सहित 50 हजार के जेवरात लूटकर ले गये. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!