शारीरिक शोषण के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार: केसीजी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला पुलिस की CG टीम ने आज एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक नाबालिग लड़की के शारीरिक शोषण के आरोपी पुनित दास साहू उर्फ साहेब को घटना की सूचना मिलने के महज़ चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आज दोपहर, खैरागढ़ थाना में एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करमतरा निवासी पुनित दास साहू, जिसे गाँव में सभी ‘साहेब’ के नाम से जानते हैं और जो पाठ करने का काम करता है, उसकी नाबालिग बहन का कई सालों से शारीरिक शोषण कर रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, खैरागढ़ थाना में तुरंत अपराध क्रमांक 362/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 64(2)(m), 65(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
इसे भी पढे : आग में झुलसकर घायल हुए पति-पत्नी, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
विवेचना के दौरान, केसीजी पुलिस ने बिना समय गंवाए सक्रियता दिखाते हुए, आरोपी पुनित दास साहू उर्फ साहेब पिता केजूराम साहू, आयु 54 वर्ष, निवासी ग्राम करमतारा) को पहली सूचना दर्ज होने के मात्र चार घंटे के भीतर धर दबोचा।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने यह सुनिश्चित किया कि पीड़िता को जल्द न्याय मिले और आरोपी को कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।
Accused of physical abuse arrested within few hours: KCG police’s quick action
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें
