Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव की 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव की 417 करोड़ की संपत्ति जब्त
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर खबर 24×7 नई दिल्ली/ रायपुर/ भोपाल// छत्तीसगढ़ के महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी ने कोलकाता, भोपाल, मुंबई के कई ठिकानों पर छापे मारकर 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त/फ्रीज की है। इसमें नकदी और जेवरात शामिल हैं। यह कार्रवाई सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। ईडी के मुताबिक यह संपत्ति अपराध से अर्जित की गई है। छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत अन्य राज्यों में ऐप के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर से सामने आया।

Mahadev betting app scam : ईडी के मुताबिक इस ऐप का संचालन करने वाली कंपनी कथित तौर पर नए यूजर्स को जोड़नेे, उनकी आईडी बनाने के साथ बेनामी बैंक खातों के जरिए धन शोधन के लिए ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही थी। यह ऐप सहयोगियों को 70-30% लाभ अनुपात पर पैनल/शाखाओं को चलाता है। सट्टेबाजी से प्राप्त आय विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। नए यूजर्स और फ्रेंचाइजी (पैनल) को लुभाने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए भारत में बड़ा खर्च किया जा रहा था। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव की 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

विज्ञापन..

भोपाल के रैपिड ट्रैवल्स के परिसरों की तलाशी

छापेमारी के दौरान भोपाल में धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के रैपिड ट्रैवल्स के परिसरों की भी तलाशी ली गई। ईडी ने बताया कि कंपनी महादेव ऐप प्रमोटरों, उनके परिवार, व्यावसायिक सहयोगियों के लिए टिकटिंग संचालन कर रही थी, जो फेयरप्ले, काम व महादेव ऐप जैसी साइटों का समर्थन कर रहे थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यूएई में की शादी, खर्च किए थे 200 करोड़

(Mahadev Online Book) के दो प्रमोटर्स में से एक, सौरभ चंद्राकर ने इसी साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शादी की थी। सामने आया है कि अपनी भव्य शादी पर सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को हायर किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से महादेव ऑनलइन बुक ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग ऑपरेशंस की जांच की जा रही है। ये ऑपरेशंस 5000 करोड़ रुपये के हो सकते हैं। Mahadev Betting App Scam :

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में विशाल डडलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, नुसरत भरूचा, कृति खरबंदा, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ टाइगर श्रॉफ और सनी लियोनी जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं। इसके अलावा चंद्राकर ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को कथित तौर पर हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया था खुलासा

घोटाले का खुलासा 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया था। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में 3,033 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ। अब तक 1,035 बैंक खातों को फ्रीज किया, इनमें 15.50 करोड़ रुपए जमा हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक घोटाले के सरगना सौरभ चंद्राकर ने यूएई में अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों को नागपुर से प्राइवेट जेट में ले जाया गया। शादी के कार्यक्रमों में कई मशहूर हस्तियों ने प्रस्तुतियां दी थीं। मुंबई के वेडिंग प्लानर, डांसर और डेकोरेटर को आयोजन का जिम्मा दिया गया। इन लोगों को भुगतान के लिए हवाला का इस्तेमाल किया गया। Mahadev Betting App Scam :

महादेव ऐप के आरोपियों की रिमांड 29 तक बढ़ी

महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल और सुनील दम्मानी को 29 सितंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। इन सभी को रायपुर में विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया था। इस दौरान ईडी ने आवेदन पेश कर बताया कि इस समय महादेव ऐप की जांच चल रही है। इसलिए सभी की रिमांड को बढ़ाया जाए। वहीं अनिल और सुनील दम्मानी की जमानत के लिए बचाव पक्ष की ओर से आवेदन लगाया गया था। इस पर अपना पक्ष रखने के लिए ईडी ने समय मांगा। कोर्ट ने 20 सितंबर को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया है।

5000 करोड़ का घोटाला, 10 लाख ने लगाया सट्टा

1रिपोर्ट के मुताबिक यह घोटाला करीब 5,000 करोड़ रुपए का है। पिछले एक साल में करीब 10 लाख लोगों ने ऐप पर 500 से 5,000 तक का सट्टा लगाया।

2महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करता है।

3सट्टे का पैसा बेनामी खातों में जमा होता है और इन्हीं खातों से जीती हुई रकम भेजी जाती है। ऐप को इस तरह बनाया गया कि हमेशा संचालक की जीत होती थी।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स