Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

आर्थिक परेशानी दूर करने और घर शुद्धिकरण के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी..जुर्म दर्ज

आर्थिक परेशानी दूर करने और घर शुद्धिकरण के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी..जुर्म दर्ज
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के रिहायशी कॉलोनी रिद्धि-सिद्धि फेस-1 निवासी एक शिक्षक से उसके आर्थिक स्थिति ठीक करने व घर का शुद्धिकरण करने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

 

Sachin patel study point

प्रार्थी शिक्षक की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिक्षक सियाराम साहू पिता दीला राम निवासी रिद्धि सिद्धि कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई हेै कि 2 फरवरी 2023 को गिरधारी साहू ऊर्फ राजा ऊर्फ सागर कुलकर्णी नामक व्यक्ति उसके निवास में आया था। आर्थिक परेशानी एवं घर के अशुद्धिकरण को दूर करने के नाम पर पूजा पाठ किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डेढ़ घंटे तक कराया पूजा पाठ 

आरोपी गिरधारी द्वारा लगभग डेढ से दो घंटे पूजा करने के दौरान घर में रखे हुए रकम एवं सोना-चांदी के जेवरात को लाकर पूजा के स्थान पर शुद्धिकरण करवाने रखवाया गया। प्रार्थी द्वारा घर में रखे हुए 5.50 लाख रूपए पूजा स्थान पर लाकर रखा गया।आर्थिक परेशानी दूर करने और घर शुद्धिकरण के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी..जुर्म दर्ज

 

पैसे रखने के बाद आरोपी घर शुद्धिकरण का हवाला देकर प्रार्थी को शांति से एक कमरे में बैठने बोला। कुछ देर बाद आरोपी अगरबत्ती जलाकर उपर छत में गया और ऊपर से कूदकर साढ़े 5 लाख रुपए को लेकर फरार हो गया था। आरोपी का फोटो सहित समाचार ठग गैंग के बारे में दूसरे जिले में प्रकाशित हुआ।

 

अखबार में छपे ठग गैंग के खबर से प्रार्थी ने आरोपी गिरधारी को पहचान लिया और मामले की शिकायत बसंतपुर पुलिस से की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!