Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

SBI का मैनेजर बता 10 लाख का लॉटरी लगने का लालच.. लाखो की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

SBI का मैनेजर बता 10 लाख का लॉटरी लगने का लालच.. लाखो की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

SBI का मैनेजर बता 10 लाख का लॉटरी लगने का लालच.. लाखो की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस एक तरफ साइबर ठगी से बचने जागरूकता अभियान चल रही है गोल्डन बुक मे नाम दर्ज कराया लेकिन ठग भी लगातार साइबर ठगी मे पीछे नहीं है। खैरागढ़ पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले सायबर ठग को झांसी से गिरफ्तार किया है। ठग ने 31 मई को 10 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर प्रार्थी से 196700/- रूपयों की सायबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को गंभीर धाराओ मे न्यायिक रिमाड पर जेल भेजा गया है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को ग्राम मड़ोदा निवासी किरण कुमार साहू पिता नम्मुदास साहू ने    जालबांधा पुलिस चौकी मे ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था ।  रिपोर्ट मे बताया उसके मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल धारक के द्वारा आपका नंबर लक्की ड्रा में सलेक्ट हुआ है और दस लाख रूपया का लाटरी लगा है का झांसा देकर फाईल चार्ज एवं अन्य चार्ज के नाम से 1,96700/- प्रार्थी से जमा कराया। जिस पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 275/2024 धारा- 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसे भी पढ़ें : बैंक के 4 कर्मचारी न किया ऐसा कांड कि पुलिस ने किया गिरफ्तार..

SBI का मैनेजर बन दिया लाटरी लगने का लालच

विवेचना के दौरान तकनिकी आधार पर आरोपी के झांसी में होने के संभावना पर थाना खैरागढ़ चौकी जालबांधा एवं सायबर सेल का संयुक्त टीम तैयार कर झांसी रवाना किया गया जहा टीम द्वारा संदेही राधा कृष्णा  यादव उर्फ राधे पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 23 साल गा्रम डिकोली थाना ईरच जिला झांसी उत्तर प्रदेश से पुछताछ पर बताया की प्रार्थी को केवीसी हेड आफिस न्यु दिल्ली का अधिकारी एवं स्टेट बैक आफ इंडिया (SBI ) का मनेजर बनकर प्रार्थी को फोन कर उसका 10 लाख का लॉटरी लगने का लालच देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 196700/- रूपये छल पूर्वक जमा करा लिया था।

 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर लिया गया है। आरोपी राधा कृष्णा यादव द्वारा प्रकरण में अपराध धारा 419,468,471,201 भादवि का भी अपराध मे घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे धारा जोडी गई । विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर न्यायायल प्रस्तुत किया गया। SBI का मैनेजर बता 10 लाख का लॉटरी लगने का लालच.. लाखो की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही मे सउनि विनोद एक्का, सउनि टैलेश सिंह, सउनि  कमलेश, सिंह बनाफर, प्रआर 1255 शिवलाल वर्मा, आर भागवत जंघेल, आर शैलेन्द्र पटेल, आर  विजय कुर्रे, आर लक्ष्मण साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

इसे भी पढ़ें : रूढ़िवादी परंपरा को दरकिनार कर बेटी ने पिता का किया अंतिम संस्कार

Claiming to be an SBI manager, he lured people with a lottery of Rs 10 lakhs.. Cyber ​​fraudster who duped people of lakhs of rupees arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक