Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

जेल में मिले फिर बनाया गैंग..सुने मकान की कार से रेकी कर करते थे चोरी..

जेल में मिले फिर बनाया गैंग..सुने मकान की कार से रेकी कर करते थे चोरी..
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर से लगे चिखली चौकी क्षेत्र के सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जो मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आकर सूने मकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

आरोपियों से 4 लाख से अधिक के जेवरात बरामद..

आरोपियों के कब्जे से चार लाख से अधिक के जेवरात, 5 नग मोबाइल फोन, 40 हजार रुपए नकद के अलावा चोरी में उपयोग किए जाने वाले कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी त्योहार के पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे पर दबोचे गए।

विज्ञापन..

CRIME NEWS : पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दीनदयाल नगर स्थित मकान में 12 से 14 अगस्त के बीच चोरी हो गई है। वे घूमने गए थे जब 15 अगस्त को लौटे तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर रखे आलमारी से सोने चांदी के आभूषण और 15000 रुपए नकद कुल जुमला 1 लाख 57 हजार 151 रुपए की चोरी हो गई है। इसी तरह चिखली साईं मंदिर के पास भी चोरी की घटना को अंजाम देने की जानकारी अन्य प्रार्थी ने पुलिस को दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस आधार पुलिस जांच में जुटी थी। एएसपी लखन पटले ने बताया कि साइबर सेल के सहयोग से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, दो टीम बनाकर दुर्ग और नागपुर भेजी गई। ये टीम रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंची। आरोपी राजेश पिता हरिप्रसाद मर्सकोले (25) व संदीप पिता खेमचंद टेमरे (23) दोनों निवासी सिवनी मध्यप्रदेश और शेखर पिता अर्जुन गायकवाड़ (29) निवासी शोलापुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। इन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

जेल में मिले फिर बनाया गैंग..सुने मकान की कार से रेकी कर करते थे चोरी..

रेकी करने कार में आते थे..

CRIME NEWS : हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक के एक दिन पूर्व कार क्रमांक एमएच-40-एसी-7277 से रेकी किए थे। फिर दूसरे दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर जेवरात व रुपए पैसे को आपस में बराबर-बराबर बांट लिए। जेवरात को कुछ सर्राफा व्यापारियों के पास बेचना बताए। इस वजह से मामले में सर्राफा व्यापारी देविन्द्र कुमार पिता जयनारायण कश्यप (57) साल निवासी नागपुर महाराष्ट्र से एवं सर्राफा व्यापारी जगदीश पिता भगवान खरवडे़ (57) निवासी नागपुर महाराष्ट्र के विरूद्ध धारा 411 भादवि के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

जेल में मिले फिर बनाये गैंग..

गिरोह का मुख्य सरगना संदीप टेमरे है, जिसने वर्धा, नागपुर, यवतमाल, अकोला, परभणी, अमरावती जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। आरोपितों ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन के पूर्व इनका राजनांदगांव में फिर चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना थी। इन आरोपियों के खिलाफ नागपुर सहित अन्य थानों में भी मामला दर्ज है। ये जेल भी जा चुके हैं, जेल में ही इन आरोपियों की आपस में पहचान हुई थी।जेल में मिले फिर बनाया गैंग..सुने मकान की कार से रेकी कर करते थे चोरी..

ये सामान जब्त..

आरोपियों के पास से 2 नग सोने का चैन, 2 नग सोने का पेंडर, 1 नग मंगलसूत्र, 1 नग सोने की अंगूठी, सोने का दो नग टाप्स, 4 नग सोने का गेहूं दाना, 2 नग चांदी का पायल, 1 नग चांदी का चाबी गुच्छा, 8 नग चांदी की बिछिया, 5 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।


नीलकंठ साहू राजनाँदगांव
रिपोर्ट :नीलकंठ साहू,राजनांदगांव
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स