क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // थाना मोहगांव की त्वरित कार्यवाही कर स्वास्थ्य विभाग में नर्स एवं चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 10,00,000 धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के द्वारा खैरागढ़, छुईखदान क्षेत्र एवं दिगर जिला में कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी केशलाल मंडावी के लिखित आवेदन पर आरोपी नारद प्रसाद नागवंशी, यशोदा नागवंशी निवासी सत्यम विहार कालोनी रायपुरा रायपुर थाना एवं पदुम ठाकुर निवासी परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद में नौकरी लगाने के नाम पर थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम जीराटोला से 2,50,000₹ लेकर धोखाधड़ी होने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया के टीम गठित कर आरोपी मे जुट गए और ज़ब तलाश हेतु रायपुर में पुलिस व टीम को देखकर आरोपी व्यक्ति भाग रहे थे जिसे पुलिस के द्वारा सुझ बुझ से पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी नारद प्रसाद नागवंशी पिता सुन्ना राम नागवंशी उम्र 60 साल , यशोदा नागवंशी पति स्व0 लक्ष्मी नारायण नारद प्रसाद नागवंशी उम्र 41 साल निवासी सत्यम विहार कालोनी रायपुरा रायपुर थाना पदुम ठाकुर पिता सरजू ठाकुर उम्र 24 साल ग्राम परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा को अभिरक्षा में लेकर आरोपीयों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर ग्राम जीराटोला के केशलाल मंडावी से 250000रू0 ,जगमोहन धुर्वे से 15000रू0 तथा सदाराम नेताम से 25000रू0 रिखी राम मेरावी से 1,80,000रू0 तथा थाना छुईखदान क्षेत्र के रोहित धुर्वे से 1,00,000रू0 एवं अन्य व्यक्तियो से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल लगभग 10 लाख रूपये का गबन करना कबुल किया है एवं आरोपी के द्वारा उक्त धोखाधड़ी से मकान बनाना परसदा बालोद के पास जमीन जिसके जमीन संबंधी दस्तावेज व इंडिका कार कीमती 1,00,000 व मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सतीश पुरिया, सउनि राजकुमार महिलांगे ,प्रआर आशुतोष सिह, आर मुकेश गेन्ड्रे ,आर लोकेश ठाकुर ,मआर शीखा निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
