छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 31जनवरी को प्रार्थी थाना गंडई आकर लिखित शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 30 जनवरी के रात्रि में उसके बी मार्केट गंडई स्थित कबाडी दुकान में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान अंदर रखे एक नग मोबाईल कीमती 19000 रू. तथा गल्ला में रखे 5-10 के नोट करीबन 2000 रू. एवं 1, 2, 5 ,10 के सिक्का जुमला कीमती 33000 रू. अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अपराध की धारा 457, 380 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना गंडई के उप निरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप के द्वारा अज्ञात आरोपी का गंडई बाजार एरिया में पता तलासी के दौरान सेलून दुकान में एक व्यक्ति 05-10 के फटे पुराने नोटो का बंडल रखे मिला जिससे नोटो के संबंध में पूछताछ करने पर राहूल गायकवाड़ के द्वारा देना बताने एवं सीसीटीवी कैमरा की मदद से प्रार्थी के दुकान में चोरी करने वाले आरोपी राहूल गायकवाड़ पिता स्व. विरेन्द्र गायकवाड उम्र 18 साल 06 माह साकिन वार्ड नं. 08 रावणपारा गंडई को उसके मोहल्ले में घेरा बंदी कर महज चंद घण्टो में गिरफ्तार कर उसके घर के बाथरूम के पास जमीन में गड्डा खोदकर छुपाकर रखे चोरी के सामान व पैसा को बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
विज्ञापन..
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"