छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पुलिस अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी पर कार्यवाही किया जिसके पास से 40 पाव अवैध शराब के साथ बाइक को जप्त किया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा रविवार को शाम टाउन एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को शराब बिक्री करते मोटरसायकल से शराब परिवहन करते रगे हाथ पकडा गया।..
जिससें पूछताछ पर अपना नाम मनीष साहू पिता जीवराखन साहू 30 साल निवासी वार्ड नं. 02 पंडरिया के कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पौवा सील बंद कुल 7.2 बल्क लीटर किमती 3200 रूपये एवं मोटरसायकिल प्लेटिना बजाज क्र सीजी 08 एटी 0528 कीमती 20,000 रू. को जप्त कर थाना गंडई में अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।.