Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

डेबिट कार्ड वैधता समाप्त होने का हवाला देकर ऑनलाइन ठगी की गई थी..ठग को गिरफ्तार कर वापस दिलाई गई रकम

डेबिट कार्ड वैधता समाप्त होने का हवाला देकर ऑनलाइन ठगी की गई थी..ठग को गिरफ्तार कर वापस दिलाई गई रकम
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस ने पीड़ित के खाते से ठगी हुए 1 लाख 35 हजार 886 रुपए वापस कराने में सफलता पाई है। घटना अनुसार साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी 62 वर्षीय पीड़ित भरत लाल पिता समरुत साहू रामपुर ने 11 मार्च को सायबर सेल में सूचना देते बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर आए फोन में डेबिट कार्ड की वैद्यता समाप्त होने का हवाला देकर बैंक अकॉउंट बंद होने की जानकारी देते नया डेबिट कार्ड बनाने के नाम पर पीड़ित से मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लेकर पीड़ित के खाते से 1 लाख 35 हजार 886 रूपए निकाल लिया। #online fraud, डेबिट कार्ड वैधता समाप्त होने का हवाला देकर ऑनलाइन ठगी की गई थी..ठग को गिरफ्तार कर वापस दिलाई गई रकम

पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर तत्काल आरोपी के मोबाइल लोकेशन पर झारखण्ड रवाना किया। पुलिस टीम ने सीडीआर विश्लेषण व टॉवर लोकेशन के द्वारा आरोपियों राहुल मंडल पिता छबिकांत 26 वर्ष जगतपुर जिला देवघर, और राजकुमार पिता पोल्टी मंडल 19 वर्ष ग्राम लातासरे जिला देवघर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। #online fraud,

Sachin patel study point

पुलिस द्वारा पीड़ित के साथ ठगी की पूरी राशि 1 लाख 35 हजार 886 रुपये को जांच बाद एसपी अंकिता शर्मा ने प्रार्थी को वापस किया। इस दौरान प्रार्थी भरतलाल ने एसपी सहित अधिकारियों को मिठाई खिलाई और त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया । कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव,. सउनि चेतन नेताम साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह,प्रधान आरक्षक दानेश सिंह, आर.चन्द्रविजय सिंह, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवर्त एवं साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पोर्टल का मिल रहा है लाभ

बढ़ते हुए साइबर अपराधों पर कार्यवाही एवं रकम वापस कराने नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा एनसीसीआरपी पोर्टल बनाया गया है , जिसमें सभी बैंक, पेमेंट वॉलेट, थाना, सायबर सेल एवं अन्य एजेंसियां जुड़ी हुई है । जिन्हें सायबर ठगी की सूचना मिलते ही ठगों द्वारा ट्रांसफर किए गए रकम को खाते में ही ब्लॉक कर रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है । पोर्टल पर लॉगिन कर या 1930 टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं पुलिस ने बताया कि सायबर ठगी होने पर पीड़ित को सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने आने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि संबंधित थाना में जाकर उक्त पोर्टल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं । #online fraud,


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!